हिमाचल प्रदेश
ग्राम पंचायत पुखरी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित : सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विधिक सेवाएं प्राधिकरण विशाल कौंडल ने की अध्यक्षता
चंबा,29 दिसंबर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से आज उपमंडल भट्टियात की ग्राम पंचायत पुखरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव विधिक सेवाएं प्राधिकरण विशाल कौंडल ने शिविर में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने घरेलू हिंसा अधिनियम,सूचना का अधिकार अधिनियम-2005, मौलिक अधिकार, पंचायती राज अधिनियम,उपभोक्ता संरक्षण,सूचना का अधिकार, शिक्षा के अधिकार अधिनियम, वूमेन हेल्पलाइन नंबर व महिलाओं से जुड़े विभिन्न अधिकारों और कर्तव्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि तीन लाख से कम आय अर्जित करने वाले लोगों को अपने अधिकारों की सुरक्षा करने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण मुफ्त में कानूनी सहायता उपलब्ध करवाता है, ताकि लोगों को अन्याय का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी आपदा से प्रभावित,अनुसूचित जाति ,जनजाति ,पिछड़ा वर्ग ,महिलाएं व बच्चों के लिए आय सीमा निर्धारित नहीं है। प्राधिकरण को सादे कागज पर एक प्रार्थना पत्र देकर मुफ्त में कानूनी सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव विधिक सेवाएं प्राधिकरण विशाल कौंडल ने शिविर में उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि कोरोना के नियमों का पूर्ण रूप से पालन कर मास्क व सैनिटाइजर का लगातार प्रयोग करें ताकि इस वैश्विक महामारी से बचा जा सके।