चंडीगढ़: सैक्टर-18 इलेक्ट्रिोनिक मार्किट में एटीएम बदल कर लगाया एक लाख से ज्यादा का चूना, केस
एटीएम बदल कर लगाया एक लाख से ज्यादा का चूना, केस
चंडीगढ़, 27 दिसंबर: सैक्टर-18 स्थित इलेक्ट्रिोनिक मार्किट में स्थित पीएनबी बैंक में दो अज्ञात लोगों ने एटीएम बदल कर शिकायतकर्ता को एक लाख से ज्यादा का चूना लगा डाला। शिकायत मिलने के बाद सैक्टर-19 थाना पुलिस ने केस दर्ज किया।
। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता कैंबवाला के रहने वाले कुलदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित रहता है। 24 दिसंबर को वह सैक्टर-18 स्थित इलेक्ट्रिोनिक मार्किट में बने पीएनबी एटीएम में पैसे निकालने के लिए गया था। 10 हजार रूपए निकालने के बाद अपनी शेष राशि की जांच पड़ताल कर रहा था। तो पीड़ित को कुछ समस्या आ रही थी। उसी दौरान दो युवक पीड़ित की समस्या का समाधान करने के लिए एटीएम के अंदर घुस गए। पीड़ित ने उन्हें बाहर जाने के लिए कहा । दोनों युवक गेट पर खड़े रहे और फिर से वह अंदर गए और उन्होंने एटीएम कार्ड एक्सचेंज कर लिया। और पीड़ित चला गया। कुछ देर बाद शिकायतकर्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आया कि उसके खाते से 95 हजार और 74999 निकल गए। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई।
गैंगरेप के एक आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल, दूसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी
चंडीगढ़, 27 दिसंबर: सैक्टर-39 थाने के एरिया में एक युवती से सामूहिक बलात्कार के मामले में पकड़े गए आरोपी परविन्द्र सिंह को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जबकि उसके साथी की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है।
पुलिस को दी शिकायत में शिमला निवासी 26 साल की लड़की ने शिकायत दी थी कि वह सन्नी की जानकार है। और सन्नी उसे चंडीगढ़ के एक फ्लैट में ले गया जहां उसने किसी चीज में नशीला पदार्थ पिलाकर उसका बलात्कार किया। उसके बाद उसके दोस्त परविन्द्र सिंह ने भी उसका बलात्कार किया। आरोप है कि दोनों तीन-चार दिनों से उसका बलात्कार करते रहे। किसी तरह लड़की उनके चंगुल से बच निकली और फिर पुलिस को शिकायत दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी परविन्द्र को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे आरोपी सन्नी की तलाश जारी है।
धनास में गीता मार्बल की दुकान से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
चंडीगढ़, 27 दिसंबर: धनास में स्थित गीता मार्बल की दुकान से टाइलें, वाशवेसन व अन्य सामान चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान धनास के रहने वाले 25 वर्षीय मोहित कुमार के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता पंजाब के जिला मोहाली के रहने वाले अशोक गर्ग ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित रहते हैं और वह धनास स्थित गीता मार्बल के मालिक हैं। पीड़ित 25 दिसंबर को जब अपने गोदाम पर गए, तो जिसमें दो वाशवेसन, 100 बॉक्स टाइल्स गायब मिली। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। वहीं पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चोरी करने वाला आरोपी शॉप पर काम करने वाला है। जब पुलिस ने शक के आधार पर काम करने वाले आरोपी मोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मामले का खुलासा किया। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस ने चोरी किए गए और भी सामान के बारे में जानकारी हासिल करनी है।