महाधिवक्ता अनूप रतन को विधायक सुदर्शन बबलू ने किया सम्मानित
अंब : चिंतपूर्णी विधान सभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने हिमाचल प्रदेश के नए महाधिवक्ता अनूप कुमार रतन को बधाई दी है। रविवार को विश्रामगृह अंब में आयोजित कार्यक्रम में सुदर्शन सिंह बबलू व अन्य कांग्रेस नेताओं ने हिमाचल प्रदेश के एडवोकेट जनरल अनूप रतन को बुक्के भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर बबलू ने कहा कि यह हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि अनूप रतन प्रदेश में ऊंचे पद पर नियुक्त हुए हैं I उन्होंने कहा कि अनूप रतन ने पास उच्च न्यायालय में काम करने का लम्बा तजुर्वा है। सरकार द्वारा उनकी नियुक्ति सराहनीय फैसला है और उनका अनुभव प्रदेश सरकार के लिए बेहद सकारात्मक रहेगा।बड़ी बात है कि कांगड़ा जिले के गंगोट से ताल्लुक रखने वाले अनूप रत्न ने प्रारंभिक शिक्षा गवर्नमैंट हाई स्कूल भरवाईं जिला ऊना से पूरी की। इन्होंने डिग्री काॅलेज अम्ब से स्नातक की डिग्री हासिल की। वर्ष 1998 में प्रदेश विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री लेने के पश्चात हाईकोर्ट के समक्ष वकालत शुरू की। इन्होंने प्रदेश उच्च न्यायालय में वकालत के दौरान कानून की सभी शाखाओं का अध्ययन किया। इससे पहले वह केंद्र सरकार के मामलों की पैरवी करने के लिए उनके स्टैंडिंग काऊंसल व प्रदेश हाईकोर्ट के समक्ष राज्य सरकार के मामलों की पैरवी करने के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता के तौर पर कार्य कर चुके हैं। अनूप रत्न के पिता जगदीश रत्न भी अम्ब में बतौर अधिवक्ता वकालत करते हैं। इनकी दिवंगत माता जी सरकारी अध्यापिका थीं।
इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी चिन्तपुरनी के पूर्व अध्यक्ष मास्टर प्रीतम जम्वाल, एडवोकेट विकास कश्यप, पूर्व महासचिव डा. रविन्द्र शर्मा, प्रदेश कांगेस ओबीसी सैल के पूर्व सदस्य नरेश बरोटीया,सीता राम,ग्राम पंचायत अम्ब के पूर्व उपप्रधान धर्मेन्द्र बिल्ला, सुरेन्द्र बैंस, तनुज ठाकुर आदि उपस्थित रहे।