चंडीगढ़

चंडीगढ़ : मुल्लांपुर में प्लाट देने के नाम पर 80 लाख ठगने वाली मनोहर इंफ्रास्ट्रर एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी पर केस

मुल्लांपुर में प्लाट देने के नाम पर 80 लाख ठगने वाली मनोहर इंफ्रास्ट्रर एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी पर केस

चंडीगढ़, 22 दिसंबर: न्यू चंडीगढ़, मुल्लांपुर में प्लॉट दिलवाने के नाम पर एक व्यक्ति से 80 लाख रुपए ठगने वाली  मनोहर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ सैक्टर-17 थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।  मामले की शिकायत मोहाली फेज-2 निवासी रविकरत ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।
मोहाली फेज-2 निवासी रविकरत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे प्लाट खरीदना था। सैक्टर 17 स्थित मनोहर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का विज्ञान देखा। कंपनी मुल्लापुर स्थित न्यू चंडीगढ़ में प्लाट बेच रही थी। वह कंपनी के आफिस में गया और प्लाट को बुक करवा दिया। इसके बाद उन्होंने प्लाट खरीदने के लिए 80 लाख रु पये जमा करवा दिए। रु पये लेने के बाद न तो उसे प्लाट दिया और न ही रु पये वापिस किया। परेशान होकर उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर 17 थाना पुलिस ने जांच के बाद उक्त कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

चंडीगढ़ पुलिस के कुक की बाइक सहित दो बाइकों में आग लगाने वाले दो काबू

चंडीगढ़, 22 दिसंबर: चंडीगढ़ पुलिस के कुक की बाइक सहित दो बाइकों में आग लगाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग शामिल हैं, जबकि दूसरे आरोपी की पहचान सैक्टर-20 निवासी शुभम के रूप में हुई है।
शिकायतकर्ता सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि वह  चंडीगढ़ पुलिस में बतौर कुक कार्यरत है और सैक्टर 20 में रहता है। बुधवार रात डयूटी से आने के बाद बाइक घर के बाहर खड़ी कर दी। उसकी बाइक के साथ पड़ोसी टींकू की बाइक खड़ी थी। रात को घर के बाहर से पटाखा बजने की आवाज आई। वह बाहर आया तो देखा की टिंकू की बाइक के आग लगी हुई थी। आग की चपेट में उसकी बाइक भी आ गया। बाइक के पास दो लड़के खड़े हुए थे, जो उसे देखकर भाग निकले। सुनील ने मामले की शिकायत पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। फायर बिग्रेड ने मौक पर

साइकिल चोरी के केस में जमानत के बाद फिर चुराई साइकिल, गिरफ्तार

चंडीगढ़, 22 दिसंबर: साइकिल चोरी के केस में जमानत होने के बाद फिर से चोरी की साइकिल के साथ उसी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मूल रूप से नीमकांता के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सैक्टर-19 थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी को बुधवार को चोरी की साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। चोरी का केस भी  थाने में पहले से दर्ज था। वहीं आरोपी के बारे में सामने आया कि उसे पहले सैक्टर-11 थाना पुलिस ने चोरी की साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया था। वह कोर्ट से इन दिनों जमानत पर बाहर आया हुआ था।

सैक्टर-9 की एक कोठी से पिस्टल, 7.50 लाख कैश व अन्य सामान चोरी

चंडीगढ़, 22 दिसंबर: सैक्टर-9 की एक कोठी से एक पिस्टल, 7.50 लाख कैश व कीमती सामान चोरी हो गया। बताया जा रहा है कि कोठी केस में अटैच थी। फिल्हाल सैक्टर-3 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
सैक्टर 27 निवासी इंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि सैक्टर-9 स्थित कोठी नंबर-84  किसी केस में अटैच की गई है। कोर्ट के आदेश पर टीम कोठी का कब्जा लेने गई  थी। वहां पर कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं मिला। कोठी के गेट पर सिक्योरिटी गार्ड का नंबर लिखा हुआ था। टीम ने उसे फोन किया तो उसने बताया कि वह खाना खाने आया था। कोठी के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था। कोठी के अंदर से मालिक शाह-ए-नाज जे कोहली और संदीप कोहली का सामान चोरी हो रखा था। उन्होंने बताया कि कोठी के अंदर से चोर पिस्टल 7.50 लाख रु पये कैश और कीमती सामान ले गए। पुलिस मामले में कोठी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ कर रही है।

 

रेलवे लाइन के पास जुआ खेलते हुए 10 गिरफ्तार, 29 हजार 170 रुपए बरामद

चंडीगढ़, 22 दिसंबर: गांव फैदां स्थित रेलवे लाइन के पास से पुलिस ने जुआ खेलते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पड़े गए आरोपियों की पहचान गांव अटावा निवासी करण उर्फ मिंटू (34), कजहड़ी निवासी रोहित (28), डड्डू माजरा कालोनी निवासी आनंद (38), सचिन (24), सैक्टर-42-बी निवासी शाहरुख उर्फ राहुल (19), बुड़ैल निवासी अंकुर (35), संदीप (45), सैक्टर-52 निवासी सागर (28), गौरव उर्फ रवि (29) व सैक्टर-45 निवासी अजय सिंह (36) के रूप में हुई है। आरोपियों की तलाशी लेने पर पुलिस को कुल 29 हजार 170 रुपए बरामद हुए हैं।  सैक्टर-31 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर बाद में सभी को जमानत पर रिहा कर दिया।
पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि गांव फैदां के रेलवे लाइन के नजदीक कुछ लोग सरेआम जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर सैक्टर-31 थाना एसएचओ बलदेव कुमार की सुपरविजन में एक टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने तुरंत वहां छापेमारी कर उक्त सभी आरोपियों को वहां से दबोच लिया। पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से ताश के पत्ते भी बरामद हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!