यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम डीजीपी का सम्मान
चंडीगढ़, 22 दिसंबर: युवती का पीछा करने व यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी आटो चालक को गिरफ्तार करने पर यूटी डीजीपी प्रवीर रंजन ने सैक्टर-39 थाना पुलिस की टीम ने सम्मानित किया है। डीजीपी ने ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दी है। सम्मानित होने वालों में एसएचओ-39 इरम रिजवी, सब इंस्पैक्टर मंदीप सिंह, लेडी कांस्टेबल मोनू, कांस्टेबल उदम सिंह व कांस्टेबल प्रवीन शामिल थे। इस दौरान आईजी राम कुमार सिंह, एसएसपी मनीषा चौधरी, एसएसपी क्राइम मनोज कुमार मीणा, एसपी सिटी श्रुति अरोड़ा, एसपी ऑपरेशन केतन बंसल व डीएसपी मृदुल भी मौजूद रहे।
15 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे 28 साल की एक युवती ने पुलिस को शिकायत दी थी कि सैक्टर-38 के विवेक हाई स्कूल के नजदीक एक आटो चालक उसका पीछा कर रहा है। इतना ही नहीं आरोपी ने यौन उत्पीड़न का प्रयास किया था। युवती ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से आटो समेत फरार हो गया थी। युवती ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद एसएचओ इरम रिजवी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर अज्ञात आटो चालके के खिलाफ केस दर्ज किया था। वहीं पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे ख्ांगाले और आखिर में पुलिस को आटो का नंबर पता चल गया था। जिसके बाद पुलिस आटो मालिक तक पहुंची, तो पता चला कि उसने अपना आटो रंजीत कुमार को किराए पर दिया हुआ है। वह रंजीत सिंह से प्रतिदिन 300 रुपए किराया लेता था।। पुलिस ने पूरी जानकारी हासिल करने के बाद आटो चालक को गिरफ्तार कर उसका आटो कब्जे में लिया था।