चंडीगढ़, 22 दिसंबर: एसएसपी हैडक्वार्टर व क्राइम मनोज कुमार मीणा की अगुवाई में 15 थानों की पुलिस ने बरामद की 4 करोड की ड्रग्स वीरवार को सैक्टर-69 मोहाली की रेनबो इंवायरमेंट फैक्टरी में जाकर नष्ट कर दी। इसी दौरान डीएसपी क्राइम रजनीश, क्राइम ब्रांच इंस्पैक्टर राजीव व सतविन्द्र सिंह के अलावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एक अधिकारी भी मौजूद रही।
पुलिस के अनुसार इंडस्ट्रियल एरिया, सैक्टर-3,11,17,19,26,31,34,36,39,49, आईटी पार्क, मलोया, मौली जागरां व सारंगपुर थाने की पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से 131 किलो ड्रग्स, 805 नशीले इंजैक्शन व 950 कैप्सूल्स बरामद किए थे। कुल 83 एनडीपीएस के केसों में यह ड्रग्स बरामद की गई थी। जिसमें चिट्टा, चरस, भुक्की, गांजा, इंजेक्शन व कैप्सूल्स आदि ड्रग्स शामिल थे। चंडीगढ़ पुलिस की ड्रग डिस्पोजल कमेटी (डीडीसी) के चेयरमेन मनोज कुमार मीणा की सुपरविजन में शुक्रवार को पूरी जांच के बाद यह सारी ड्रग्स मशीनों के जरिए नष्ट कर दी गई। इसी दौरान फोटोग्राफी व विडियोग्राफी भी करवाई गई। पुलिस के मुताबिक इस पूरी ड्रग्स की कीमत लगभग 4 करोड की थी। वहीं पुलिस का यह भी कहना है कि अफीम नष्ट नहीं की जाती। इन केसों में अफीम भी बरामद हुई थी, जो पूरी जांच के बाद सरकारी फैक्टरी में जमा करवा दी जाएगी।