चंडीगढ़

सैक्टर-40:लेटर देने के बहाने लुटेरे रि. लेक्चरर के घर से 8 तोले गोल्ड लूट कर फरार

-सैक्टर-40 में शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे की वारदात..पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

 

चंडीगढ़, 17 दिसंबर: सैक्टर-40 के एक मकान में शुक्रवार रात दो दहशतगर्द घुस गए और दोनों ही आरोपियों ने लेटर देने के बहाने से रिटायर्ड लेरार के हाथ से लगभग 8 तोले से ज्यादा के सोने का कड़ा लूट लिया। जब पीड़ित चिल्लाए तो दोनों आरोपी कार सहित वहां से फरार हो गए। वारदात के बाद पूरे एरिया में दशहत का माहौल पैदा हो गया है। सूचना मिलने के बाद सैक्टर-39 थाना एसएचओ इरम रिजवी अन्य पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने गुलशन कुमार की शिकायत पर अज्ञात कार सवार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि आरोपियों का कुछ पता चल सके। फिलहाल मामले में अभी तक आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

सैक्टर-40 के मकान नंबर-3405 निवासी गुलशन कुमार ने बताया कि रात करीब 8.30 बजे वह घर पर ही थे। वह टीचर रिटायर्ड हुए हैं और अब वह लुबाना भवन में फाइनांस सैक्रेटरी हैं। भवन के रुपयों का सारा कामकाज वहीं देखते हैं। उनके घर के बाहर एक स्विफ्ट डिजायर कार आकर रुकी। जिसमें से उतरकर दो युवकों ने घर की बेल बजाई। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोल तो कहने लगे कि लुबाना भवन से उनके लिए लेटर लेकर आई है। बस इतना कहने के बाद उन्होंने गुलशन कमुार के हाथ में पहना हुआ 85 ग्राम के सोने का कड़ा जबरन निकाल लिया। विरोध करते हुए गुलशन कुमार ने शोर मचाया तो पूरा मोहल्ला इकट्ठा हो गया। यह देख दोनों आरोपी कार सहित वहां से फरार हो गए। पुलिस को बताया गया कि हालांकि गुलशन ने दूसरे हाथ में रोलेक्स की महंगी घड़ी पहनी हुई थी, लेकिन लुटेरों ने वह नहीं छीना।

हैरानी: लेटर पर नाम भी गुलशन कुमार का था

हैरानी वाली बात है कि लुटेरे जो लेटर लेकर आए थे, उस पर नाम भी गुलशन कुमार का ही लिखा हुआ था। इसके अलावा उन्हें यह भी पता था कि गुलशन कुमार लुबाना भवन में फाइनांस सैक्रेटरी हैं। पुलिस इन बातों को ध्यान में रखकर अंदाजा लगा रही है कि आरोपियों ने पहले गुलशन कुमार के बारे में सब पता किया होगा। और पूरी रैकी करने के बाद ही आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया होगा।

बिना नंबर प्लेट की कार में आए थे आरोपी

गुलशन कुमार ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि दोनों आरोपियों ने मूंह पर नकाब पहना हुआ था। जिसके चलते वह उनका चहरा नहीं पहचान पाए। इसके अलावा जिस कार में वह आए थे। उस कार की दोनों तरफ की नंबर प्लेट नहीं थी। पुलिस ने आसपास के थानों से भी संपर्क करना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा।

पूरे एरिया में दहशत का माहौल

गुलशन के घर के आसपास रहने वाली महिलाओं ने बताया कि लुटेरे सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में पूरे एरिया में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। वहीं गुलशन कुमार व उनके पारिवारिक सदस्य भी इस वारदात को लेकर सहमें हुए हैं। गुलशन कुमार के दो बेटे हैं, जो माहोली में रहते हैं। उनकी प}ी की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!