चंडीगढ़: सैक्टर-33 नौकरानी ने घर से 1.5 लाख कैश व लाखों का गोल्ड-डायमंड पर किया हाथ साफ
चंडीगढ़, 17 दिसंबर: सैक्टर-33 में एक महिला के घर से लाखों को गोल्ड चोरी हो गया। मालकिन ने चोरी का आरोप पहले उनके घर में काम करने वाली नौकरानी पर लगाया है। सैक्टर-34 थाना पुलिस ने अमनजोत कौर रामूवालिया की शिकायत पर उनकी पुरानी नौकरानी नया गांव निवासी दीबिका कालंदी के खिलाफ आईपीसी की धारा-381 के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। उनकी नौकरी फिलहाल सैक्टर-18 के जालंधर होटल में काम कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में अमनजोत कौर वालिया ने कहा कि वह सैक्टर-33-बी के मकान नंबर-546 में रहती है। उन्होंने बैंक लॉकर से अपना गोल्ड निकालकर घर की अलमारी में रख दिया था और अलमारी को साफ करने के लिए उन्होंने अपनी नौकरानी दीबिका को कहा था। 13 जुलाई को उनकी नौकरानी काम छोड़कर चली गई थी और तब से उन्होंने अपनी अलमारी चौक ही नहीं की। अब उनकी भांजी की शादी थी, तो जब वह अपना गोल्ड निकालने लगी तो उनकी अलमारी पूरी तरह से खाली थी। उन्होंने कहा कि उसके अंदर से 1.5 लाख कैश, कानों की बालियों साहित दो सोने के हार, एक ब्रेसलेट गोल्ड टिक्का, कानों की बालियों सहित एक डायमंड स्टोन हार, दो शॉल गायब थी। जिसके चलते उन्होंने अपनी नौकरानी पर ही शक जताया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि उनकी नौकरानी को जल्द ही बुलाकर पूछताछ की जाएगी।