मनीमाजरा में पीजीआई से रिटायर्ड एडमिन ऑफिसर की संदिग्ध मौत, हत्या का आरोप
चंडीगढ़, 15 दिसंबर: मनीमाजरा स्थित मोरी गेट में घर का गेट लगाए जाने को लेकर हुए विवाद में पीजीआई से रिटायर्ड एडमिन ऑफिसर की मौत हो गई। मृतक की पहचान 60 वर्षीय जीत सिंह के रूप में हुई है। वहीं मृतक की बेटी हरसिमरन कौर ने पड़ोस में रहने वाले अपने रिश्तेदारों पर अपने पिता के साथ मारपीट कर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल मनीमाजरा थाना पुलिस ने हरसिमरन के बयानों पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मोरी गेट, मनीमाजरा निवासी हरिसमरन कौर ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार करनैल सिंह, उनकी पत्नी सुरिंदर कौर, दामाद राजिंदर और भांजे हरविंदर ने उनके पिता जीत सिंह के साथ वीरवार सुबह मारपीट की थी। इस दौरान उनके पिता अचेत हो गए, जिन्हें मनीमाजरा स्थित सिविल अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। आरोप के मुताबिक घर की कंस्ट्रक्शन को लेकर उनके रिश्तेदारों के साथ पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा था। वीरवार सुबह भी गेट लगाए जाने को लेकर ही विवाद हुआ था। इस दौरान जीत के साथ उक्त सभी ने मारपीट और हाथापाई की जिसके चलते ही वह अचेत होकर गिर गए। उन्हें तुरंत मनीमाजरा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हरिसमरन के पति भुपिंदर सिंह ने बताया कि हाल ही में जीत सिंह ने रिस्तेदारों से परेशान होकर एस.एस.पी. विंडों पर भी शिकायत दी थी। पिछले 8 से 9 माह से उनके घर की कंस्ट्रेशन का काम चल रहा था तब से ही उसके पड़ोस में रहने वाले उक्त रिस्तेदार उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे। इस बारे में एसएसपी मनीषा चौधरी ने कहा पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पुलिस बनती कार्रवाई करेगी।
फोटो नंबर-5: मृतक की फाइल फोटो।