विजीलैंस ब्यूरो द्वारा सख़्त कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, ठेकेदार और कमीशन एजेंट के विरुद्ध चालान पेश
चंडीगढ़, 14 नवंबर:
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा आज पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, ठेकेदार तेली राम और कमीशन एजेंट कृष्ण लाल के विरुद्ध अतिरिक्त जि़ला एवं सैशन जज, लुधियाना डॉ. अजीत अतरी की अदालत में चालान पेश कर दिया गया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व मंत्री को 22 अगस्त, 2022 को आई.पी.सी. की धारा 420, 409, 467, 468, 471, 120-बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 8, 12, 13 (2) के अधीन ठेकेदार तेली राम और अन्यों समेत गुरदास राम एंड कंपनी के मालिक/हिस्सेदारों के खि़लाफ़ थाना विजीलैंस ब्यूरो लुधियाना में दर्ज एफ.आई.आर. नम्बर 11 तारीख़ 16-08-2022 के तहत गिरफ़्तार किया गया था।
उपरोक्त दोषियों के विरुद्ध विजीलैंस ने सी.आर.पी.सी. की धारा 173 के अधीन चालान पेश किया है। इस चालान के 91 पन्ने हैं और पूरी चालान फाइल में कुल दस्तावेज/संलग्र कागज़ात 1556 पन्ने शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इस केस सम्बन्धी आगे की जांच जारी है और इस मामले के बाकी दोषियों के खि़लाफ़ भी पूरक चालान जल्द पेश किया जाएगा।