*मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे एक 153 किलो के आरोपी को हाईकोर्ट ने यह कहते हुए जमानत दे दी*
*मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी ने मांगी थी जमानत*
मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे एक 153 किलो के आरोपी को हाईकोर्ट ने यह कहते हुए जमानत दे दी है कि मोटापा सिर्फ एक लक्षण ही नहीं बल्कि कई और बीमारियों का कारण बन जाता है।
हाईकोर्ट ने कहा कि आरोपी की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार आरोपी मोटापे के अलावा हाइपरटेंशन और डायबिटीज का मरीज है, इसके अलावा कोरोनरी आर्टरी डिजीज भी है। ऐसे में आरोपी को इतनी बीमारियां होने के कारण उसका यह केस अपवाद के अंतर्गत आएगा। स्वास्थ्य के आधार पर हाईकोर्ट ने आरोपी को नियमित जमानत दे दी है। आरोपी पर यह आरोप लगाया गया है कि आरोपी उस सॉफ्टवेयर का प्रबंधन और संचालन कर रहा था, जिससे पोंजी योजना के मुख्य आरोपी को 3000 करोड़ की राशि का गबन करने में मदद मिली और खुद आरोपी को 53 करोड़ का लाभ हुआ था। इस मामले में आरोपी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर मार्च में गिरफ्तार कर लिया गया था।
इसी मामले में आरोपी ने नियमित जमानत की मांग करते हुए कहा था कि उसका वजन 153 किलो है और उसे कई अन्य बीमारियां भी हैं, उसका स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन बिगड़ रहा है, अगर वह हिरासत में रहता है तो यह उसके लिए घातक साबित हो सकता है।