*कैप्टन संदीप संधू पर भारी पड़ी वकीलों की हड़ताल, हाईकोर्ट से नहीं मिल पाई कोई राहत*
स्ट्रीट लाइट घोटाले में फंसे कैप्टन संदीप संधू जोकि पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी रह चुके हैं, उन पर आज हाईकोर्ट में वकीलों की हड़ताल भारी पड़ गई है।
स्ट्रीट घोटाले में फंसे संदीप संधू ने इस मामले में अग्रिम जमानत की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिस पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी थी। लेकिन हाईकोर्ट में आज वकीलों की हड़ताल के कारण हाईकोर्ट ने उनकी इस याचिका पर अब सुनवाई 10 नवंबर तक तय कर दी है। तय है कि तब तक कैप्टन संधू को कोई राहत नहीं है।
कैप्टन संधू ने इस मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मांगी है और कहा है कि मौजूदा सरकार ने रंजिश के चलते उन्हें खिलाफ यह मामला दर्ज कर दिया है। इस मामले में कैप्टन संधू की अग्रिम जमानत लुधियाना की कोर्ट से ख़ारिज हो चुकी है, जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर जमानत मांगी है।