*पंजाब के स्कूलों में ड्रग्स से होने वाले नुकसान की करवाई जाएगी अब पढ़ाई*
* पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट को दी जानकारी*
पंजाब के युवा और स्कूली बच्चे ड्रग्स से बचे रहे इसके लिए पंजाब सरकार ने अब पंजाब के स्कूलों में ड्रग्स से होने वाले नुक्सान को लेकर पढ़ाई शुरू करवा दी है और स्कूलों के सिलेबस में इसे शामिल कर दिया है।
इसकी जानकारी पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट को भी दे दी है। काबिलेगौर है कि हाई कोर्ट ने ही करीब सात साल पहले पंजाब सरकार को आदेश दिए थे कि पंजाब के युवाओं और बच्चों को नशे की दलदल से बाहर निकाले जाने के लिए स्कूलों के सिलेबस में नशे से होने वाले नुकसान को लेकर पढ़ाई करवाई जाए। तब से लेकर अब तक सरकारों की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। इसके बाद हाई कोर्ट ने इसी साल भी पंजाब सरकार को इसके आदेश दिए थे।
अब पंजाब सरकार ने हाई कोर्ट को बताया है कि स्कूलों में अब इसका सिलेबस शामिल कर लिया है और अब पंजाब के स्कूलों में छठी से बाहरवीं क्लास के बच्चों के सिलेबस में इसे शामिल कर इसकी पढ़ाई शुरू करवा दी गई है।