पंजाब
*पठानकोट और गुरदासपुर में Mining पर हाईकोर्ट ने पूरी तरह से लगा दी पाबन्दी*
*पंजाब सरकार की कारवाई से हाईकोर्ट नाख़ुश, नए सिरे से ठोस जवाब दाखिल करने के दिए आदेश*
पठानकोट और गुरदासपुर में चल रही हर तरह की Mining पर हाई कोर्ट ने आज पूरी तरह से पाबन्दी लगा दी है मामले में पंजाब सरकार की कारवाई से हाईकोर्ट ने नाखुशी जताते हुए अब यह आदेश दे दिए हैं।
यहाँ चल रही Illegal mining को हाईकोर्ट पहले ही राष्ट्रिय सुरक्षा के लिए खतरा बता चूका है और फिर BSF भी पिछली सुनवाई पर हाईकोर्ट को बता चूका है कि यहां सुबह होने से पहले ही illegal mining शुरू हो जाती है, जो देर रात तक चलती है तो कई बार तो पूरी रात mining होती है जिसमे कई बार तो सैंकड़ों मजदूरों को लगाया जाता है। इस पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से जवाब तलब किया था। सोमवार को मामले में पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में जो जवाब दाखिल किया उससे हाईकोर्ट असंतुष्ट नजर आया और अब यहां अगले आदेशों तक Mining पूरी तरह से बंद करने के आदेश दे दिए हैं।