हिमाचल प्रदेश

15 सितंबर तक जिला ऊना के सभी बड़े प्रोजेक्ट का कार्य करें पूराः सत्ती 

जिला ऊना में विभिन्न विकास परियोजनाओं पर सतपाल सिंह सत्ती ने अधिकारियों के साथ की चर्चा

ऊना, 27 अगस्तः छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने जिला ऊना के सभी बड़ी विकास परियोजनाओं को 15 सितंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। आज डीआरडीए सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सत्ती ने एक-एक परियोजना के वस्तुस्थिति पर चर्चा की और इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण होने के बाद मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर इन परियोजनाओं को जिला ऊना की जनता को समर्पित करेंगे।
छठे राज्य वित्तायोग ने बताया कि मिनी सचिवालय ऊना, मदर एंड चाइल्ड अस्तपाल, आईटीआई ऊना तथा मैहतपुर, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में टाइप-2 क्वार्टर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कार्यालय, मिनी सचिवालय बंगाणा, ग्रामीण आजीविका केंद्र थाना कलां तथा सीएचसी थाना कलां का निर्माण कार्य 15 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा बसदेहड़ा में बन रहे 30 बेड के अस्पताल (सीएचसी) तथा जलग्रां स्टेडियम में कुछ कार्य बाकी है, जो 30 सितंबर तक पूरा होगा।
सतपाल सिंह सत्ती ने सभी विभागों को समय सीमा को ध्यान में रख कर तथा आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कॉन्ट्रेक्टर उपस्थित रहे।
डाइस पोर्टल पर 29 अगस्त तक पूर्ण कर लें डाटा एंट्री का कार्य – डीसी
ऊना, 27 अगस्त – आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 की संचालन प्रक्रिया में विभिन्न विभागों से अधिकारियों एवं कर्मचारियों की चुनावी डियूटी के लिए प्रतिनियुक्ति हेतु डाइस पोर्टल पर उनका डाटा को अपलोड किया जा रहा है। इस बारे जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के लिए गत दिवस जिला परिषद सभागार, ऊना में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को डाइस पोर्टल पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों का डाटा अपलोड करने बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। 
डीसी ने समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों का आहवान किया है कि वे डाइस पोर्टल पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के डाटा एंट्री का कार्य 29 अगस्त तक पूर्ण करना सुनिश्चित कर लें।
-0-
 
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक 2 सितंबर को
ऊना, 27 अगस्त – 31 अगस्त को आयोजित होने वाली जिला परिषद, ऊना की त्रैमासिक बैठक स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि त्रैमासिक बैठक अब 2 सितंबर को दोपहर 12 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में जिला परिषद के आय व्यय का अनुमोदन, पंचायत भवन के अपवर्धन हेतु बजट के प्रावधान, जिला परिषद भवन की सुधारीकरण, 15वें वित्तायोग से सौर ऊर्जा लाईटों के क्रय, जिला बोर्ड की परिसम्पत्तियों को जिला परिषद को सौंपने सहित अन्य विभागों से संबंधित मदों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!