पंजाब के वीआईपी की सुरक्षा का नए सिरे से की जाए असेसमेंट, तब तक पहले मिली सुरक्षा रहेगी जारी; हाईकोर्ट
पंजाब के वीआईपी यों की सुरक्षा की नए सिरे से असेसमेंट किए जाने के हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को आदेश दे दिए हैं और कहा है की इन वीआईपी पर खतरे का नए सिरे से असेसमेंट की जाए और इसमें एजेंसियों की मदद ली जाए और उनके बाद नए सिरे से इनकी सुरक्षा तय की जाए।
हाईकोर्ट ने इन आदेशों के साथ यह कह दिया है की जब तक नए सिरे से इन वीआईपी की सुरक्षा का असेसमेंट नहीं कर लिया जाता है, तब तक इन्हे मिली हुई मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था जारी रहेगी और जिनकी सुरक्षा पूरी तरह से वापिस ले ली गई है। उन्हें नए सिरे से असेसमेंट करने तक एक-एक पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए दिया जाएगा। हाईकोर्ट ने यह आदेश सुरक्षा वापिस लेने और काम करने के खिलाफ 45 याचिकाओं का अपना फैसला सुनाते हुए दिए हैं।
हाई कोर्ट ने यह भी कह दिया है की सिर्फ टैक्स दाताओं के पैसे से सिर्फ दिखावे और स्टेटस के लिए सुरक्षा नहीं दी जा सकती है जरूरी होने और खतरे का अंदेशा होने पर ही सुरक्षा दी जानी चाहिए। इसलिए इन सभी पर खतरे की असेसमेंट करने के बाद सुरक्षा दी जाए।