घरेलू बिजली मीटर लगाने के बदले 10,000 रुपए की रिश्वत लेता लाईनमैन विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू
चंडीगढ़, 17 अगस्तः पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा राज्य में भृष्टाचार को जड़ से ख़त्म करने के मकसद से चलाई जा रही मुहिम के दौरान आज पटियाला जिले की पीएसपीसीएल सब डिविज़न कलियाण में तैनात लाईनमैन कृष्ण कुमार को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया गया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि दोषी लाईनमैन को सुखविन्दर सिंह निवासी पटियाला की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया था कि उक्त कृष्ण कुमार उसके नाभा रोड, पटियाला स्थित प्लाट में घरेलू बिजली का मीटर लगाने के लिए पहले 3000 रुपए की रिश्वत ले चुका है और अब रिश्वत के तौर पर 10,000 रुपए और पैसे यह कहकर माँग रहा है कि यह रिश्वत की रकम पी. एस. पी. सी. एल. कलियाण में तैनात एस. डी. ओ और दो जे. इज. को बांटनी है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत में तथ्यों की पड़ताल के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो ने जाल बिछाया और दोषी लाईनमैनों को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में दूसरी किश्त के तौर पर 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया गया।
इस सम्बन्धी उपरोक्त सभी दोषियों के खि़लाफ़ थाना विजीलैंस ब्यूरो पटियाला में भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस सम्बन्धी आगे कार्यवाही जारी है।