घंगरेट में अमृत महोत्सव पर निकाली प्रभात फेरी,प्रधान वीरेंद्र बोले आजादी का अमृत महोत्सव मनाना पूरे देश के लिए गर्व की बात।
आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्राम पंचायत घंगरेट में शनिवार सुबह सवेरे गांव के प्रधान वीरेंद्र शर्मा और गांववासियों ने गांव में प्रभात फेरी निकाली।गांववासियों ने प्रभात फेरी के दौरान देशभक्ति के गाने भी गाए।प्रधान वीरेंद्र कुमार ने बताया की ग्राम पंचायत, घंगरेट में 5.30 से 6.30 प्रभात फेरी निकाली गई।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार ने यह राष्ट्रव्यापी अभियान आरंभ किया है।उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव मनाना पूरे देश के लिए गर्व की बात है और सरकार का ये निर्णय बहुत ही प्रशंसनीय व सराहनीय है।
वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि जिस तरह से हम बाकी के त्योहारों को बड़े जोर शोर से मनाते हैं उसी तरह राष्ट्रीय पर्व को भी पूरे उल्लास से मनाना चाहिए।प्रधान वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि आज हर हाथ में हर घर में तिरंगा है जो कि हर भारतवासी के लिए गौरव की बात है।बताते चले कि अभियान के तहत हर घर, राजकीय, निजी, औद्योगिक और शैक्षणिक भवनों में तिरंगा फहराने का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रभात फेरियां भी निकाली जा रही हैं ताकि अधिक से अधिक लोग हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ें।