पंजाब
*कोंग्रेसी नेता अलका लांबा ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग ली वापिस*
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर बयान देने के मामले में एफआईआर का सामना कर रही कोंग्रेसी नेता ने हाईकोर्ट में दायर अपनी याचिका को आज वापिस ले लिया है।
अलका लाम्बा ने अपने खिलाफ रोपड़ में दर्ज इस एफआईआर को रद्द किए जाने की हाईकोर्ट से मांग की थी, वहीं इसी मामले में कुमार विश्वास के खिलाफ भी रोपड़ में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिस पर हाईकोर्ट कुमार विश्वास की गिरफ़्तारी पर रोक लगा चूका है। आज अलका लाम्बा के वकील ने हाईकोर्ट से कहा कि वह नए सिरे से इस याचिका को दाखिल करना चाहते हैं, इसलिए उन्हें याचिका वापिस लेने की इजाजत दी जाए। हाईकोर्ट ने इसकी इजाजत देते हुए इस याचिका को ख़ारिज कर दिया है।