पंजाब
*कंगना रनौत की याचिका पर शिकायतकर्ता को नोटिस, ट्रायल कोर्ट को आदेश 9 सितंबर तक न करे सुनवाई*
* अपने खिलाफ दर्ज मानहानि की शिकायत करवाने पहुंची पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट*
बठिंडा में पिछले साल जनवरी में कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज मानहानि की शिकायत को रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में जो याचिका दाखिल की है, उस पर आज हाईकोर्ट ने शिकायतकर्ता को 8 सितंबर के नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया है साथ ही ट्रायल कोर्ट को आदेश दिए हैं की वो हाईकोर्ट में इस केस की अगली सुनवाई के बाद ही इस केस की सुनवाई करे।
किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने बठिंडा की मोहिंदर कौर की एक फोटो यह कहते हुए पोस्ट कर दी थी कि वे 100-100 रुपए की दैनिक मजदूरी पर आंदोलन में लाई गई हैं। इस पोस्ट किए जाने पर कंगना के खिलाफ बठिंडा में मोहिंदर कौर ने मानहानि की शिकायत दर्ज करवा दी थी। अब इसी शिकायत को रद्द करने की मांग को लेकर कंगना ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है, जिस पर हाईकोर्ट ने आज शिकायतकर्ता को नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया है।