राष्ट्रीय

Aadhar Card New Rules: आधार कार्ड किसी को भेजते हैं तो हो जाएं सावधान, आधार कार्ड की फोटोकॉपी शेयर करने को लेकर केंद्र ने जारी किया अलर्ट!!

अपने आधार कार्ड के मामले में थोड़ी-सी भी लापरवाही आपको बड़े संकट में डाल सकती है। अगर आप बेफ्रिक होकर आधार की कॉपी किसी को भी दे देते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। केंद्र सरकार ने आधार कार्ड की कॉपी किसी के साथ शेयर करने को लेकर चेतावनी जारी की है। सरकार ने अपनी नई गाइडलाइन में लोगों से सिर्फ मास्क्ड आधार ही शेयर करने के लिए कहा है। सरकार का कहना है कि लोगों को किसी संस्थान को आधार कार्ड की फोटोकॉपी नहीं देना चाहिए, क्योंकि इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है। Aadhaar Card को लेकर सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है, जिसमें लोगों से सिर्फ मास्क्ड आधार ही शेयर के लिए कहा गया है।

क्या है मास्क्ड आधार

मास्क्ड आधार में 12 डिजिट की पूरी आधार संख्या नहीं दिखाई देती है। बल्कि इसमें आधार संख्या के सिर्फ आखिरी चार अंक ही दिखाई देते हैं, इसे आप ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप मास्क्ड आधार डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ‘Do You Want a Masked Aadhaar’ का विकल्प चुन सकते हैं। यहां जरूरी डिटेल भरकर मास्क्ड आधार डाउनलोड किया जा सकता है, इसके अलावा Digi Locker और mAadhaar का भी विकल्प है।

इस तरह पाएं मास्क आधार कार्ड

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर मास्क आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा। यहां आपको ‘Do you want a masked Aadhaar’ ऑप्शन दिखाई देगा। इसे क्लिक करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें। इसके बाद मास्क आधार कार्ड डाउनलोड कर लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!