पंजाब से ड्रग माफिया ख़त्म करने का सरकार के पास क्या कोई रोड मैप है या नहीं: हाईकोर्ट
अगर है तो क्या है, अगर नहीं तो रोड मैप बना और इस पर स्टडी कर इसकी रिपोर्ट सरकार हाईकोर्ट को सौंपे
हाईकोर्ट ने आज एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत आरोपियों की दर्जनों याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाते हुए पंजाब सरकार से जवाब तलब कर लिया है कि पंजाब में ड्रग तस्करी और माफिया को ख़त्म करने के लिए सरकार के पास कोई रोड मैप है?
इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने अब सरकार से पूछा है कि क्या सरकार ने खुद अपनी तरह से या किसी गैर- सरकारी संस्था की मदद से कोई स्टीडी करवाई है कि राज्य में ड्रग एडिक्शन के बढ़ते मामलों का क्या दुष्प्रभाव हुआ है। क्या सरकार के पास कोई मैप या स्टडी है कि राज्य के कौन से जिले इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। अगर ऐसी कोई स्टडी है तो क्या उन कारणों को खोजा गया कि क्यों ड्रग एडिक्शन के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। अगर ऐसी कोई स्टडी नहीं है तो एक तय समयसीमा में इस पर स्टडी कर इसके बारे में हाईकोर्ट को सूचित किया जाए।