पंजाब
ड्रग केस और बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की अर्जी पर सुनवाई 6 दिसंबर तक स्थगित, पंजाब सरकार ने मजीठिया की अर्जी का किया विरोध
पंजाब के हजारों करोड़ के ड्रग रैकेट केस की हाईकोर्ट ने सुनवाई 6 दिसंबर तक स्थगित कर दी है। वहीं इस पुरे मामले में बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने पक्ष बनाने की जो मांग की थी, उस अर्जी का पंजाब सर्कार ने विरोध करते हुए कहा इस स्टेज पर मजीठिया का पक्ष बनाया जाना सही नहीं है।
पंजाब सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट दुष्यंत दावे पेश हुए थे। एडवोकेट नवकिरण सिंह ने एक बार फिर हाईकोर्ट से आग्रह किया की वह सभी सीलबंद रिपोर्टर ओपन करने के आदेश दें। अब इस केस की सुनवाई जस्टिस ए.जी. मसीह की बेंच कर रही है, बेंच में अभी हाल ही में नियुक्त जस्टिस संदीप मौदगिल को शामिल किया गया है। इस पर बेंच की ओर से कहा गया की वह इन रिपोर्ट्स का पहले खुद अध्ययन कर अगली सुनवाई पर कोई आदेश जारी कर सकते हैं।