पंजाब
पंजाब के हजारों करोड़ रूपए के ड्रग रैकेट केस की जल्द सुनवाई की मांग हाईकोर्ट ने की स्वीकार, 13 अक्तूबर से शुरू होगी सुनवाई
पंजाब के 6000 हजार करोड़ के ड्रग रैकेट मामले की जल्द सुनवाई किए जाने की मांग को लेकर एडवोकेट नवकिरण सिंह ने हाई कोर्ट मैं जो अर्जी दाखिल की थी, उसे हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और 13 अक्तूबर से इस मामले की सुनवाई शुरू करने के आदेश दे दिए हैं।
एडवोकेट नवकिरण सिंह ने ही इस केस पर जल्द सुनवाई करने की अर्जी दी थी। नवकिरण सिंह ने इससे पहले इन सभी रिपोर्ट्स को खोले जाने की हाईकोर्ट से मांग की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार को नोटिस भेज कर जवाब देने के आदेश दिए हुए हैं। मंगलवार को हाईकोर्ट ने नवकिरण सिंह की अर्जी को स्वीकार करते हुए अब इस केस की नवंबर की बजाय 13 अक्तूबर से सुनवाई शुरू करने के आदेश दे दिए हैं।