पंजाब

पंजाब इंटरलॉकिंग फैक्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन ने पंजाब भवन के बाहर किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन 

   Chandigarh 5 April
पंजाब इंटरलॉकिंग फैक्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन ने पंजाब भवन के बाहर किया धरना प्रदर्शन व उनके ओ एस डी को सौंपा ज्ञापन । एसोसिएशन के  फाइनांस सेक्रेटरी गुरदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि
पिछली रिवायती पार्टियाँ कांग्रेस और अकालियों ने हमारा जी भर कर शोषण किया,
कांग्रेस सरकार के  समय पर कांग्रेसी नेताओं ने और अकाली सरकार समय पर अकाली नेताओं ने अपनी खुद की  इंटरलाक टायल की फ़ैक्टरियाँ लगा कर खूब सरकारी कामों के आडर लिए जबकि आम फैक्ट्री मालिक हिस्से बहुत थोड़े आडर आए, कई फैक्ट्री  मालिक की तो इन नेताओं ने एक टायल तक नहीं बिकने दी, इसलिए आपसे गुजारिश है  की आप सरकार में  यह  यकीनी बनाया जाये कि कमसे कम  आप  का कोई भी एम एल ए, मंत्री,पी ए, सेक्रेटरी या ,चेयरमैन या फिर  सरपंच इंटरलाक टायल फैक्ट्री न लगाये,
एसोसिएशन को भगवंत मान  से सभी पंजाब के वासियों की तरह बहुत आशा है की वह करप्शन के साथ साथ  कांग्रेसी /अकाली के इस  कल्चर को भी  समाप्त करेंगे ,
गौरतलब है  कि पंजाब के कुछ जिलों के डिप्टी कमिशनर ने अपने जिलों में इंटरलॉक टाइल्स   के रेट तारीख़ 31 मार्च 2022 से हद से अधिक कम कर  दिए हैं, जिससे हमारी तो कमर ही टूट गई है  क्योंकि पिछली कांग्रेस सरकार ने भी टाइल्स  के सरकारी रेट घटा दिए थे  और आप की सरकार बनते ही टाइल्स  के सरकारी रेट और भी  घटा दिए गए हैं,
हम तो आप से पिछली कांग्रेस सरकार की तरफ से घटाऐ टायला के सरकारी रेट लागू करवाने के लिए माँग पत्र देने बारे विचार कर रहे थे,क्योंकि जहां एक तरफ बजरी,रेत, सीमेंट के भाव दुगने बढ़ गए हैं, लेकिन न तो पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा और न ही आप  की सरकार द्वारा हमारे उद्योग को कोई राहत पैकेज दिया गया है, उल्टा हमें   ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड के प्रावधान में लाकर  अनावश्यक खर्च और डाल दिए हैं जिससे हमारे माली हालत बहुत खराब हो गई,
अब पूरे पंजाब के इंटरलाक टायल फैक्ट्री मालिक सदमें  में हैं, क्योंकि इनसे जुड़े 1 लाख   लेबर,ड्राइवर व अन्य  वर्ग की रोज़ी रोटी चलती है, यह सभी  बेरोज़गार हो गये है,
काबिलेगौर है की  पिछली कांग्रेस सरकार ने मुख्य मंत्री के ख़ास रिश्तेदार को लाभ पहुँचाने के मकसद से सी एस  आर में अमैडमैंट करके एक करोड़ के बजट वाली मशीन लागू करवा दी, जिस में स्टील मोल्ड के साथ टायल बनती है,यह एक राजनैतिक चाल के ही के साथ किसी ख़ास व्यक्ति विशेष को वित्तीय लाभ देने से सिवा कुछ भी नहीं है,सो इस सी इस आर की अमैडमैंट को तुरंत रद्द करके
हमें इंसाफ दें।
एसोसिएशन ने गुहार लगायी कि अब आप की सरकार ने सरपंचों से विकास कार्यों  का पैसा वापिस सरकारी खजाने में जमा करवाने का हुक्म दिया है,इस हुक्म के कारण हमने जो  विकास कामों की  टाइल्स  भेजी गई थीं, उन की पेमैटें भी ब्लाक डेवेलपमेंट अफसरों ने  रोक दीं हैं, तुरंत कार्यवाही करके हमारी पेमैटें रलीज़ करवाई जाएँ,
वरना पंजाब में इंटरलॉकिंग टाइल्स की फैक्टरियाँ चल ही नहीं पाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!