चंडीगढ़

पीजीआई में प्राइवेट एंबुलैंस चलाने के नाम पर मांगी प्रति माह 10 हजार की फिरौती, 1 गिरफ्तार

-विरोध करने पर हमलावरों ने रॉड, डंडों व तेजधार हथियारों से किए एंबुलैंस ड्राइवर पर वार

-सैक्टर-11 थाने में केस दर्ज, आरोपी के साथी को भी जल्द कर लिया जाएगा गिरफ्तार: एसपी मृदुल

चंडीगढ़, 15 मई: पीजीआई में इन दिनों एंबुलैंस चलाने का खेल चल रहा है। दरअसल वहां पर प्राइवेट एंबुलैंस चलाने को लेकर विवाद होता रहता है। ऐसे में प्राइवेट एंबलैंस चलाने की अनुमति देने के नाम पर दो लोगों ने अपने साथियों संग मिलकर वहां दादागिरी करते हुए उस ड्राइवर से प्रति माह 10 हजार की फिरौती मांगी। जब उसने विरोध किया, तो आरोपियों ने रॉड, डंडों व तेजधार हथियारों से उस पर हमला कर दिया। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद सैक्टर-11 थाना पुलिस ने घायल हुए एंबुलैंस ड्राइवर दलजीत की शिकायत पर पंचकूला निवासी गगनदीप उर्फ फौजी व बंटी के खिलाफ आईपीसी धारा 323,341,386,34 के तहत केस दर्ज कर गगनदीप सिंह उर्फ फौजी को गिरफ्तार कर लिया। गगनदीप पर साल 2016 में सैक्टर-11 थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था। उस केस में आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार पीजीआई में प्राइवेट एंबुलैंस चलाने को लेकर ड्राइवरों में आए दिन विवाद होता है। ऐसे में दलजीत जब पीजीआई में अपनी प्राइवेट एंबुलैंस नंबर पीबी-07एएस-9504 लेकर पहुंचा, तो पहले तो गगनदीप उर्फ फौजी व बंटी ने उसे वहां एंबुलैंस लगाने नहीं दी। पहले तो वह वहां से  चले गए, लेकिन रविवार रात करीब 12 पीजीआई के नाइट फूट स्ट्रीट के पास आरोपी एचआर-70सी-4927 नंबर की महिन्द्रा-500 गाड़ी में आए। बहस करने बाद आरोपियों ने दलजीत से कहा कि अगर यहां एंबुलैंस चलानी है तो प्रति 10 हजार रुपए उन्हें देने होंगे। दलजीत ने विरोध किया तो आरोपी हाथापाई पर उतर आए और उन्होंने उसकी जमकर पिटाई की। जिसके बाद दलजीत ने पुलिस कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के पीजीआई चौकी की टीम ने उसके बयान दर्ज कर उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया।
दो किलोमीटर के ले लेते हैं 3 हजार रुपए
एंबुलैंस ड्राइवरों का हाल तो देखो। अगर किसी ने पीजीआई से सैक्टर-16 के जीएमएसएच में जाना है। यानि की सैक्टर-12 से सैक्टर-16, जिसका सफर पूरा दो किलोमीटर भी नहीं होता, तो यह लोग तीन हजार रुपए तक ले लेते हैं। घबराया हुआ मरीज उस समय मुसीबत में होता है और यह ड्राइवर अपनी मनमर्जी को रेट ले लेते हैं।
सभी एंबुलैंस ड्राइवरों से फिरौती मांगते हैं यह लोग
वहीं पीड़ित दलजीत सिंह ने बताया कि गगनदीप व बंटी के अलावा उनके तीन-चार साथी वहां पर और भी एंबुलैंस चलाने वाले ड्राइवरों से फिरौती लेते हैं। यह दोनों कोई काम नहीं करते बस वहां पर अपनी दादागिरी दिखाते हुए एंबुलैंस चलाने के नाम पर फिरौती मांगते हैं।
मारपीट करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी
पीजीआई में एंबुलैंस स्टैंड के पास मारपीट की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें एक कार से तीन-चार युवक उतरते हैं और उनमें से दो लोग दलजीत पर डंडों से कई वार करते नजर आ रहे हैं। हमला करने के बाद आरोपी सफेद रंगी लग्जरी कार से फरार हो जाते हैं। दलजीत ने आरोप लगाया कि आरोपियों के हाथ पिस्टल भी थी, जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!