चंडीगढ़

CBI VS POLICE: 50 हजार के करप्शन केस में हैड कांस्टेबल को गिरफ्तार करने गई सीबीआई की टीम से हाथापाई..सीबीआई व हैड कांस्टेबल की बेटी ने दी क्रॉस शिकायत

अफवाहों में मत जाएं, सच जानें: Update Punjab Super Exclusive:

 

 

-सीबीआई के डीएसपी ने दी शिकायत, कहां हैड कांस्टेबल, उसकी दो बेटियों व बेटे ने सीबीआई से की हाथापाई

 

-हैड कांस्टेबल की बेटी का आरोप,बिना लेडी के सीबीआई वाले उनके घर घुसे, उससे छेड़छाड़ की, बदसलूकी की, थप्पड़ तक मारे

 

-सीबीआई सूत्रों के हवाले से अपडेट पंजाब के पास दोनों शिकायतों की कॉपी मौजूद

 

-देर रात सैक्टर-23 से हैड कांस्टेबल रणदीप सिंह राणा को पकड़कर सीबीआई साथ ले गई

 

चंडीगढ़: सैक्टर-23 में रात के समय एक हैड कांस्टेबल के घर पर कुछ लोग घुस आए थे। सभी जानना चाहते हैं कि आखिर वह कौन लोग थे और किस कारण से वहां आए। इस मामले की इंवेस्टीगेशन करते हुए हम पूरी तय तक पहुंचे और हमारे पास पूरे तथ्य व सबूत तक हैं। इसलिए हम अपील करते हैं कि अफवाहों में न जाएं और सिर्फ यहां पर सच जानें कि आखिर हुआ क्या था।

क्या है सीबीआई की शिकायत: सीबीआई सूत्रों की मानें तो सीबीआई ने 21 मार्च को 7 पीसी एक्ट व 120-बी नंबर RC0052033A0016 के तहत केस दर्ज कर किया था। जिसकी इंवेस्टेगेशन करने के लिए सीबीआई की टीम विटनेस/गवाह के साथ सैक्टर-23 के मकान नंबर-2281 निवासी हैड कांस्टेबल रणदीप सिंह राणा के घर पहुंची। सीबाअई के डीएसपी अर्नव घोष ने कहा कि 21 मार्च को रात करीब 7.30 बजे वह जब उनके घर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि वह सीबीआई से आएं हैं और यह भी बताया कि वह किस कारण से आए हैं। उन्होंने कहा कि उसके बाद रणदीप राणा, उनकी दो बेटियों व एक बेटे ने सीबीआई की टीम से हाथापाई शुरू कर दी और गाली गलौच करने लगे, लेकिन देर रात सीबीआई की टीम रणदीप राणा को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी।

 

क्या है हैड कांस्टेबल की बेटी की शिकायत: हैड कांस्टेबल रणदीप राणा की बेटी ने भी रात के समय पुलिस को शिकयत दी कि 7 बजकर 30 मिनट पर लगभग 15 लोग अचानक उनके मकान नंबर-2281 सैक्टर-23 में घुस आए। जब उसने पूछा कि वह कौन लोग हैं, तो वह सभी ने उसे धक्का मारा और दूसरे कमरे में चले गए। उस समय उसका छोटा भाई, छोटी बहन व उसके पिता रणदीप राणा घर पर थे। जब वह अपने पापा को देखने के लिए दूसरे कमरे में गई तो 40-45 वर्ष के सीबीआई के एक कर्मी ने उसका गला पकड़ लिया, उसकी टी-शर्ट फाड़ डाली और उससे छेड़छाड़ तक की। रणदीप राणा की बेटी ने यह भी आरोप लगाया कि अगर सीबीआई ने उनके पिता से पूछताछ ही करनी थी, तो उससे छेड़छाड़ क्यों की। उसने कहा कि इनके साथ कोई महिला कर्मी भी नहीं थी।

 

दोनों शिकायतों की कॉपी Update Punjab के पास : सीबीआई सूत्रों के हवाले से दोनों शिकायतों की कॉपी Update Punjab के पास है। दोनों ने पक्षों ने सैक्टर-17 थाना पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हालांकि सीबीआई जिसके लिए रणदीप राणा के पास पहुंची तो वह करप्शन का केस था। जिसमें 50 हजार की रिश्वत मांगी गई थी, लेकिन सूत्रों की मानें तो रणदीप राणा से पैसों को लेकर कोई रिक्वरी नहीं हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!