अश्वनी शर्मा, विजय सांपला, तरुण चुघ सहित भाजपा के 7 नेताओं के साथ आप के मलविंदर कंग को हाईकोर्ट से मिली राहत
इन सब के खिलाफ दर्ज एफआईआर में ट्रायल कोर्ट को अगले आदेशों तक सुनवाई स्थगित करने के दिए आदेश
चंडीगढ़ में साल 2020 में सीएम के आवास का घेराव करने के चलते धारा-188 के तहत भाजपा विजय सांपला, अश्वनी शर्मा, तरुण चुग, मनोरंजन कालिया, जीवन गुप्ता, बलदेव चावला और सुभाष शर्मा और वहीं आम आदमी पार्टी के मलविंदर सिंह कंग इन 8 नेताओं के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की गई थी, उस मामले में हाईकोर्ट ने इन नेताओं को कुछ राहत देते हुए चंडीगढ़ की ट्रायल कोर्ट को आदेश दे दिए हैं कि वह हाईकोर्ट में इस याचिका पर 20 फरवरी को होने वाली सुनवाई तक इस मामले में कोई सुनवाई न करे। साथ ही इन सभी की याचिका पर हाईकोर्ट ने यूटी प्रशासन को नोटिस जारी कर दिया है। इससे पहले हाईकोर्ट ने इसी एफआईआर में तीक्ष्ण सूद, मास्टर मोहन लाल, सुरजीत कुमार ज्याणी, केडी भंडारी और अरुणेश शंकर को यही राहत दी हुई है। इस मामले में इन सभी नेताओं को समन भी किया गया था। अब हाईकोर्ट इन सभी नेताओं की इस याचिका पर 20 फरवरी को एक साथ सुनवाई करेगा।