जम्मू से दिल्ली लेकर जा रहा था 6 किलो 500 ग्राम चरस ,क्राइम ब्रांच ने दबोचा ; देखें वीडियो
4 दिन के पुलिस रिमांड पर
पुलिस कर रही है पूछताछ
चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच की टीम बड़ी सफलता जब हांसिल हुई । जब क्राइम ब्रांच की टीम ने अम्बाला हाईवे राजश्री होटल के पास 6 किलो 500 ग्राम चर्स सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया । क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह सेखो और एस आई नीरज कुमार की गवाही में टीम गठित कर गुप्त के आधार पर उसे दबोचा गया । पकड़े गए युवक की पहचान जम्मू का मोहन लाल बताई है। मोहन 4 दिन के पुलिस रिमांड पर है पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
इस बात की जानकारी प्रेसवार्ता में डीएसपी क्राइम राजीव अमबस्ता ने दी। डीएसपी अम्बस्ता ने बताया बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली एक व्यक्ति जम्मू से चर्स लेकर दिल्ली जा रहा है और वह ट्रिब्यून चोंक पर उतरेगा । जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। उसके कब्जे से 6 किलो 500 ग्राम चर्स बरामद हुई। पुलिस ने मोहन को मामला दर्ज कर लिया और उसे जिला अदालत में पेश किया जहां से माननीय अदालत ने 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।