China का पाकिस्तान को झटका : पाकिस्तानी आतंकी Abdul Rahman Makki अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित

भारत के खिलाफ आंतकवादी वारदातों में शामिल मात-उद-दावा और लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है । भारत के खिलाफ आंतकवादी वारदातों में शामिल था जिस के बाद अब्दुल रहमान मक्की को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के लिए भारत ने UNSC में प्रस्ताव रखा था लेकिन चीन में वीटो पावर का इस्तेमाल करते हुए इस प्रस्ताव पर रोक लगा दी थी । मक्की भारत और अमरीका के लिए वांटेड था । मक्की 26 नवंबर 2008 में हुए मुंबई हमले के मास्टरमाइंड Hafiz Saeed का बहनोई है । साल 2000 में लाला किला हमले में भी मक्की का हाथ था । मक्की का श्री नगर अटैक, बारामुला अटैक और रामपुर में सी आर पी एफ पर हुए हमले में भी हाथ था ।
लेकिन अब चीन ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए यूएन में अब्दुल रहमान मक्की को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने को मंजूरी दे दी है । UNSC ने मक्की को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया गया है। इस बार China ने भी यूएन में Pakistan का साथ नहीं दिया, जिस वजह से मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया गया है ।