चंडीगढ़

फर्जी कॉल सैंटर चलाकर लोगों को वैबसाइट के जरिए बाजार से सस्ता सामान देने का झांसा देकर ठगने वाले 5 ठग चढ़े साइबर सेल के हत्थे

-आरोपियों से बरामद हुए 200 सिम कार्ड, तीन मोबाइल फोन व एक डेबिट कार्ड

चंडीगढ़, 17 मई: साइबर क्राइम इंवेस्टीगेशन सेल (सीसीआईसी) की टीम ने तुगलकाबाद में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर वैबसाइट homeshop10.com    के जरिए लोगों को बाजार से सस्ते दामों पर सामान देने वाले पांच ठगों को दिल्ली, एनसीआर व फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है।  इनकी साइट पर सामान खरीदने वाले ग्राहक को आरोपी महंगे तोहफे जीतने का लालच देकर साइबर ठगी करते है। आरोपियों की पहचान तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी 27 वर्षीय गोपाल शाह, फरीदाबाद निवासी नवीन, पुनीत सिंह, सूरज और ओखला इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 निवासी आकाश के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार सैक्टर-17 थाना पुलिस में 12 मई 2022 को आइपीसी की धारा 419, 420, 120बी के तहत केस दर्ज किया गया था। इसमें बाद में आईपीसी की धारा 467, 468, 471 पुलिस ने जोड़ी थी। शिकायतकर्ता पूरन सिंह ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक कॉल आई थी। उसने कहा कि वे आनलाइन सभी तरह के प्रोडक्ट बाजार से कम दाम में घर तक पहुंचाते है। उनकी homeshop10.com   वेबसाइट संचालित है। उक्त व्यक्ति ने 670 रु पये का सामान बुक किया तो सामने से आरोपी सदस्य ने अपना परिचय साहिल राजा के तौर पर बताकर बातचीत की। उसने कहा कि आपने एक एप्पल आइफोन जीत लिया है। इसी झांसे में आरोपी ने शिकायतकर्ता से पहले बिल के नाम पर 5990 रु पया जमा करवाए। इसी तरह फोन की  इश्योरेंस के नाम पर 8990 रुपए, जीएसटी एंड टैक्स के बहाने 21 हजार 582 रु पये जमा करवा लिया। इस तरह अलग-अलग टैक्स और चाजिर्स बताकर आरोपी ने उक्त व्यक्ति से 2 लाख 20 हजार की ठगी कर ली।
गैंग का किंगपिन गोपाल, पुलिस ने बरामद किए 200 सिम
गोपाल गिरोह का सरगना और फर्जी एप का मालिक है। नवीन और पुनीत सिम, व बैंक खाता प्रदान करते थे। सूरज और आकाश खाता धारक थे। आरोपियों से वारदात में उपयोग 200 सिम कार्ड, तीन मोबाइल फोन और डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं।
यूं चढ़े साइबर सेल के हत्थे
एसपी साइबर केतन बंसल के सुपरविजन में डीएसपी वेंकटेश के नेतृत्व में साइबर सेल के इंचार्ज इंस्पैक्टर रंजीत सिंह ने  टीम गठित की गई थी। इसमें एएसआई जतिंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, गुलाब सिंह, कांस्टेबल अमर खोकर, विकास, महिला कांस्टेबल दीक्षा सहित तकनीकी टीम के सदस्यों को शामिल किया गया था। पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों को दिल्ली और फरीदाबाद के अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!