हिमाचल प्रदेश

30 सितंबर को होगी जिला स्तरीय लोक संगीत प्रतियोगिता : वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्ग में आयोजित होगी प्रतियोगिता

28 सितंबर तक करवाएं पंजीकरण

चंबा, 22 सितंबर

भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा 30 सितंबर को जिला भाषा अधिकारी कार्यालय चम्बा में जिला स्तररीय लोक संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता सुबह 10 बजे आरंभ होगी। प्रतिभागियों को 28 सितंबर तक अपना पंजीकरण करवाना होगा। जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी को 11,000 रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए उन्हें भेजा जाएगा। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी को 31,000 रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रतिभागी को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता दैनिक भत्ता आदि नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की समृद्ध लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन तथा लोक संगीत को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयासरत है। हिमाचल प्रदेश का लोकसंगीत मेलों, पर्वों, तीज-त्योहारों तथा नृत्यगीतों के माध्यम से विभिन्न लोकवाद्यों के साहचर्य से पनपता रहता है। हिमाचल सरकार द्वारा लोक संगीत के संरक्षण एवं संवर्द्धन के उद्देश्य से लता मंगेशकर स्मृति राज्य सम्मान के तहत लोकसंगीत जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित करने की नीति बनाई गई है। इसी के अंतर्गत जिला के लोक संगीत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला चम्बा द्वारा जिला स्तरीय लोकसंगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में जिला चम्बा से संबंध रखने वाले सभी कलाकार भाग ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता दो आयु वर्गों में आयोजित की जाएगी। 16 वर्ष तक की आयु के कलाकार कनिष्ठ वर्ग में तथा 16 वर्ष से अधिक आयु के कलाकार वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आयु एवं स्थाई निवास के सत्यापन हेतु संबंधित कोई भी प्रमाण पत्र आधार कार्ड आदि की प्रतिलिपि साथ लानी होगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित होगी। पहली श्रेणी  में विशुद्ध लोकसंगीत जबकि दूसरी श्रेणी में समकालीन व आधुनिकता लिए हुए विलयात्मक लोकसंगीत शामिल रहेंगे। विशुद्ध लोकसंगीत में प्रतिभागियों से यह अपेक्षा रहेगी कि वे लोकसंगीत की मौलिकता को प्राथमिकता दें तथा जिस प्रकार लोकसंगीत परंपरागत रूप से गाया अथवा बजाया जाता है, उसी रूप में उसे प्रदर्शित करें। विलयात्मक लोकसंगीत की श्रेणी में ऐसे लोकसंगीत को रखा जाएगा जिसमें परंपरागत लोकसंगीत के साथ–साथ आधुनिक संगीत का विलय हो। तुकेश शर्मा ने कहा कि प्रतिभागी 28 सितंबर तक जिला भाषा अधिकारी कार्यालय रंगमहल, दूरभाष नंबर 01899-222752, व्हाट्सएप नंबर 9817575279- 9418121098 तथा ईमेल- dlochamba@gmail.com के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!