हिमाचल प्रदेश

सतपाल सिंह सत्ती ने मैहतपुर मे 29 लाख रुपये से निर्मित रास्ते का किया लोकार्पण

ऊना, 6 अप्रैल – छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने गत सायं ग्राम पंचायत मैहतपुर के वार्ड नंबर 5 स्थित मोहल्ला झुंडियां मे 29 लाख रुपये की लागत से निर्मित रास्ते का लोकार्पण किया। 
इस अवसर पर अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि झुंडियां मोहल्ले के सभी घरो को रास्ता मिलने के साथ-साथ डंगे के निर्माण से उनके घर सुरक्षित हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक गांव व समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है। उन्हांेने बताया कि मैहतपुर में 8.50 करोड़ से निर्माणाधीन आइटीआई के भवन का निर्माण शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। गांव के वार्ड नंबर 1 में 55 लाख रुपयेे से पेयजल योजना व जल भंडारण टैंक का निर्माण किया गया है जबकि वार्ड नंबर 4 में 10 लाख रुपये की लागत से तालाब के सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। भटोली रोड से मोहल्ला लाॅ तक 25 लाख रुपये से सीमंेट-कंक्रीट युक्त पक्की सड़क का निर्माण किया गया है। उन्होेंने बताया कि मैहतपुर गांव के 162 लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पैन्शन का लाभ मिल रहा है जबकि 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पात्र लोगों को भी शीघ्र ही इस योजना का लाभ मिलना आरंभ हो जाएगा।
सत्ती ने बताया कि मैहतपुर व आसपास के क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य प्र्रगति पर हैं। नाबार्ड के तहत बनगढ़ नंगड़ां सड़क से गलौड़ चैक सेे जखेड़ा वाया मोरबड़ संपर्क सड़क, बास गांव के लिए विभौर साहिब पंजाब सीमा तक, भटोली शिव मंदिर से रायजादा मोहल्ला और रणौत मोहल्ला तक संपर्क सड़क के सुधार व चैड़ा करने के कार्य पर लगभग 3.17 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। बसदेहड़ा में 1.77 करोड़ से खेल स्टेडियम और 4.34 करोड़ से सीएचसी के भवन का निर्माण प्रगति पर है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसदेहड़ा में एक हाॅल, कमरे और पेवर ब्लाॅक लगाने पर 40 लाख रुपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैहतपुर-संतोषगढ़ रोड की माईक्रो सरफेसिंग पर 94.72 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।
इस अवसर पर नगर परिषद मैहतपुर के उपाध्यक्ष अजय कुमार सोनी, मैहतपुर के प्रधान राजिन्द्र कुमार, भटोली की प्रधान हरपाल कौर, पूर्व प्रधान रविन्द्र मोहन, महिला मंडल प्रधान रक्षा देवी व विशाल शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!