चंडीगढ़

फर्जी इमिग्रेशन कंपनियों पर पुलिस की रेड जारी;अब तक 17 के मालिकों पर FIR

बिना लाइसेंस/परमिट के चला रहे थे कंपनियां, एसएसपी ने कहा ड्राइव जारी रहेगी

चंडीगढ़, 28 अप्रैल: शहर में बिना लाइसेंस के इमिग्रेशन कंपनियां चलाने वाले कुल 17 मालिकों पर अब तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इनमें से तकरीबन सभी मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल   शहर में बढ़ रही कबूतरबाजी के चलते पुलिस ने इमिग्रेशन कंपनियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बिना लाइसेंस/परमिट के दफ्तार खोल कर बैठे इमिग्रेशन की 17 कंपनियों के मालिकों के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (डीएम) के आदेशों की उल्लंघना करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज किए हैं। पुलिस का कहना है कि जो भी इमिग्रेशन वाला इस तरह बिना लाइसेंस के दफ्तर खोल कर बैठा है, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। बाकी पुलिस की ड्राइव आगे भी जारी रहेगी।
17 इमिग्रेशन कंपनियों की लिस्ट, जिन पर हुई कार्रवाई
-द सैपर एजुकेशन कंसलटेंसी, एससीओ नंबर-64-65, तीसरी मंजिल, सैक्टर-17 ए चंडीगढ़
-अपडेटिड इमिग्रेशन कंपनी, एससीओ नंबर-1138-39, सैक्टर-22-बी,चंडीगढ़
-जंप शॉट ओवरसीज, एससीओ नंबर-218 पहली मंजिल, सैक्टर-36-डी चंडीगढ़
-टैक द एडमिशन कंसलटैंट, एससीओ नंबर-495-496, सैक्टर-35-सी चंडीगढ़
-जीएस ओकरजि वीजा सर्विस, एससीओ नंबर-62-63 टॉप फ्लोर सैक्टर-17 ए, चंडीगढ़
-कैरियर वेंचर एजुकेशन कंसल्टेंसी एससीओ नंबर-62-63 पहली मंजिल, सैक्टर-17 ए, चंडीगढ़
-व्हाइट हिल ओवरसीज इमिग्रेशन, एससीओ नंबर-62-63 तीसरी मंजिल, सैक्टर-17 ए, चंडीगढ़
-शिकागो इमिग्रेशन कंपनी, एससीओ नंबर-1097-1097, सैक्टर-22बी चंडीगढ़
-रेड स्टार इमिग्रेशन कंपनी, एससीओ नंबर-1066-1067 सैक्टर-22बी चंडीगढ़
-ग्लोबल एवेन्यू इमीग्रेशन कंपनी एससीओ नंबर-2429-30 सैक्टर-22बी चंडीगढ़
-एएसएफएम कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड, प्लॉट नंबर-130 पहली मंजिल, फेज-1 चंडीगढ़
-ट्रैवल एंड टिप्स, प्लॉट 143, एससीएफ नंबर 11, सिटी एम्पोरियम, फेज-1 चंडीगढ़
-फेडरल वीजा कंपनी, एससीओ नंबर- 230-231 दूसरी मंजिल, सैक्टर-34 चंडीगढ़,
-एबरॉड नेवीगेशन, पिकाडली स्क्वायर मॉल, सैक्टर-34 चंडीगढ़
-वेरैसिटी ओवरसीज, पिकाडली स्क्वायर मॉल, सैक्टर-34 चंडीगढ़
-फ्लिंस्टा कंसल्टेंट्स, एससीओ नंबर-485-486, सैक्टर-35 सी चंडीगढ़
-एडवाइस इमिग्रेशन, एससीओ नंबर-487-488, सैक्टर-35-सी चंडीगढ़

इमिग्रेशन फ्रॉड को लेकर पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके चलते सभी थाना पुलिस को  इन इमिग्रेशन कंपनियों के लाइसेंस व परमिट चैक करने के आदेश दिए थे। जिनके पास लाइसेंस नहीं है और जिन्होंने पुलिस से एनओसी नहीं ले रखी, उन पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस की यह स्पैशल ड्राइव आगे भी जारी रहेगी। अगर कोई बिना लाइसेंस/परमिट के मिला, तो उस पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-कंवरदीप कौर, एसएसपी यूटी

यूनिवर्सल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में एक करोड़ से ज्यादा का हेरफेर, केस दर्ज

चंडीगढ़, 28 अप्रैल: इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित यूनिवर्सल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में एक करोड़ से ज्यादा का हेरफेर करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मौली जागरां के विकास नगर निवासी सूरज रामदरबार निवासी सूर्य प्रकाश शुक्ला, सैक्टर-31-डी एयरफोर्स कालोनी निवासी व फेज-2 रामदरबार निवासी सुमित ने उनकी कंपनी में चोरी, धोखाधड़ी व दुरूपयोग किया है। आरोपियों ने जाली दस्तावेज तैयार कर कंपनी में 1 करोड़, 1 लाख 23 हजार 200 रुपयों का गबन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!