हिमाचल प्रदेश

अंब कस्बा चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र का दिल, किया जाएगा हर समस्या का हल- बबलू

-कस्बे में बहुउद्देशीय कार पार्किंग के निर्माण के साथ शापिंग कांप्लेक्स के साथ सिनेमा हाल बनाने की बन रही योजना

 

–नगर पंचायत के कार्यक्रम के दौरान 4673050 लाख रूपये की लागत से स्थापित 206 स्ट्रीट लाइटों का किया विधिवत शुभारंभ

अंब : कस्बे अंब को चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र का दिल कहा जाता है। अगर चिंतपूर्णी के इतने महत्वपूर्ण कस्बे में विकसित नहीं करवा सकते तो विधानसभा के अन्य क्षेत्रों में विकास पर बात करना बेमानी है। अंब कस्बा महज एक नगर पंचायत ही नहीं बल्कि उपमंडल का मुख्यालय भी है। इस दृष्टि से इस कस्बे की समस्याओं का हल करवाना और भी जरुरी हो जाता है। कस्बे की किसी भी समस्या का निदान हो या विकासकार्यों को अमलीजामा पहनाना हो नगर पंचायत के प्रतिनिधियों को सरकार व उनकी तरफ से धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। यह बात विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने नगर पंचायत के नैहरियां रोड़ पर पंडित राम लाल कांप्लेक्स में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कही। सोमवार देर शाम को आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विधायक बबलू ने करीब 46,73050 लाख रूपये की लागत से नैहरियां रोड़ और कस्बे के विभिन्न वार्डों में स्थापित 206 स्ट्रीट लाइटों का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।

विधायक बबलू ने कहा कि अंब कस्बे में यातायात व्यवस्था ने निजाज पाने के लिए बाजार के साथ लगती खड्ड में बहुउद्देशीय कार पार्किंग का निर्माण करवाया जाएगा। इस कार पार्किंग में शोपिंग काम्प्लेक्स के अलावा सिनेमा हाल की योजना भी बनाई जा रही है। भूमि हस्तांतरण का पूरा हो चुका है और डीपीआर को स्वीकृति मिलते ही जल्द ही इसपर काम शुरू कर दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष इंदु बाला धीमान ने विधायक के समक्ष नैहरियां रोड़ पर स्थित पंचवटी कालोनी में वार्ड एक और दो की से आने वाले बरसाती पानी की समस्या के अलावा कस्बे से गुजर रही खड्ड के तटीयकरण का मुद्दा भी उठाया। विधायक संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बात करके बरसात का मौसम आने से पहले इन समस्याओं को हल करवाने की बात कही। विधायक ने कहा कि अंब कस्बे के वार्ड दो में सरकारी स्कूल के साथ आबादी को जाने वाले रास्ते की समस्या का भी जल्द हल कर दिया जाएगा। इस रास्ते के निर्माण से 15 परिवारों की वर्षों से चली आ रही रास्ते की समस्या का निदान हो जाएगा। उन्होंने राजस्व विभाग को जल्द इसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अंब कस्बा उनके और नगर पंचायत के प्रतिनिधियों के साझा सहयोग से विकास की नई इबादत लिखे यह उनका भी उद्देश्य है।

इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष मास्टर प्रीतम सिंह जम्वाल, अधिवक्ता विकास कश्यप, कांग्रेस ओबोसी सेल के पूर्व सदस्य नरेश बरोटिया, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राघव ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष शमशेर अली, एनएसयूआई प्रदेश सचिव असलम, संदीप शर्मा, वार्ड पार्षद एवं नपं की पूर्व उपाध्यक्ष अनुसुया रानी, उपाध्यक्ष उपदेश कुमार पार्षद कुलदीप सिंह, नरेश कुमारी, अंजली सूद, मेला राम, सुभाष चंद, अर्चना कुमारी सहित नगर पंचायत के सचिव रमन शर्मा, कनिष्ट अभियंता राकेश कांत के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!