चंडीगढ़

चालान से पर्दाफाश न हो जाए, इसलिए चोरी की डिजायर पर लगाया फर्जी नंबर, गिरफ्तार

चंडीगढ़, 11 जनवरी: चालान से पकड़ में न आजाए, इसलिए एक शख्स ने चोरी की स्विफ्ट डिजायर पर फर्जी नंबर लगा डाला और उस शख्स को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पुलिस ने गाड़ी भी रिक्वर कर ली है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव पड़छ, मोहाली निवासी अमित कुमार (30) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
क्राइम ब्रांच के इंस्पैक्टर राजीव कुमार की सुपरविजन में पुलिस एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्ता सूचना मिली कि चोरी की गाड़ी पर एक शख्स सैक्टर-15 में घूम रहा है और वह अंडर ब्रिज से होते हुए सैक्टर-11 की तरफ आएगा। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम बनाई जिसके बाद पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर-यूके-01एपी-5176 के चालक को रोक लिया। पुलिस ने जब उससे गाड़ी के कागजात मांगे, तो वह टाल मटोल करने लगा। सख्ती से पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि उसने गाड़ी पर फर्जी नंबर लगाया हुआ था। गाड़ी का असली नंबर-पीबी-01बी-2996 है, जो गाड़ी खरड़ के देसू माजरा  स्थित मां शिमला होम्स निवासी सचिन छाबड़ा के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह गाड़ी सैक्टर-20 नवंबर-2022 को सैक्टर-34 थाने के एरिया से चुराई थी। बकायदा थाने में ईएफआईआर के जरिए केस भी दर्ज था। पुलिस ने जब उससे फर्जी नंबर लगाने के बारे में पूछा तो उसने कहा कि अगर वह असली नंबर लगाकर रखता तो चालान होते ही गाड़ी के असली मालिक को पता चलता। इसी डर के चलते उसने गाड़ी में फर्जी नंबर लगाया ताकि वह पकड़ा न जा सके। फिलहाल पुलिस आरोपी से शहर में हुई अन्य चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

धनास में रह रहे थे स्नैचर, आटो थेफ्ट व अवैध हथियार के आरोपी, चार गिरफ्तार
-ऑपरेशन सेल ने तीन केसों को सुलझाया, स्नैचिंग, आटो थेफ्ट व आर्म्स एक्ट

चंडीगढ़, 11 जनवरी: ऑपरेशन सेल की टीम ने तीन अहम केसों को सुलझाकर चार आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। इनमें से स्नैचिंग, आटो थेफ्ट व आर्म्स एक्ट के केस शामिल हैं। इन तीनों केसों में शामिल चारों आरोपी धनास के स्मॉल फ्लैट के रहने वाले हैं। आरोपियों के बारे में ऑपरेशन सेल ने अहम जानकारियां जुटाते हुए कामयाबी हासिल की है।
एसपी ऑपरेशन्स केतन बंसल की सुपरविजन में पुलिस ने पहले केस में दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान धनास के स्मॉल फ्लैट निवासी ऋषिकेश (20) व दीपक (19) के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गांव कैंबवाला के टी-प्वांइट के पास से दबोचा। आरोपियों से पुलिस ने 10 हजार रुपयों की कीमत का एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। दोनों आरोपियों ने सारंगपुर पुलिस स्टेशन के अधीन एरिया से स्नैच किया था, जिसकी थाने में 6 जनवरी को एफआईआर भी दर्ज की गई थी। आरोपी दीपक के खिलाफ पहले भी झगड़े व एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज हैं। दूसरे केस में ऑपरेशन सेल की टीम ने सैक्टर-26 स्थित बटरफ्लाई पार्क के पास से नाकाबंदी के दौरान धनास के स्मॉल फ्लैट निवासी मोनू को एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर-26 में आर्म्स एक्ट-25-54-59 के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी से बरामद देसी कट्टे की कीमत 25 हजार रुपयों की है। वहीं तीसरे केस में ऑपरेशन सेल की टीम ने   इंदिरा कालोनी, मनीमाजरा से धनास के स्मॉल फ्लैट निवासी रिंकू (22) को चोरी के एक एक्टिवा स्कूटर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक्टिवा नंबर-सीएच-01बीआर-8850 बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार आरोपी से बरामद एक्टिवा की कीमत 85 हजार रुपयों की है।  सैक्टर-26 थाने में 26 अक्तूबर,2022 को ईएफआईआर के जरिए यह केस दर्ज था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!