चैतन्य शर्मा का पलटवार: मानहानि का मुक़दमा दर्ज किया; हिमाचल सरकार को भी घेरे में लिया
गगरेट के लिए समर्पित हूँ झूठी साजिशों से न डरूंगा न रुकूँगा: चैतन्य शर्मा
प्रशान्त शर्मा (ऊना):गगरेट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा ने दौलतपुर चौक में पत्रकारवार्ता करते हुए कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर झूठी गारंटियां देने का आरोप लगाते हुए कहा की सरकार हर मोर्चे पर विफल है।
चैतन्य शर्मा ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर पलटवार करते हुए सुरेंद्र कुमार पर भारती नागरिक सुरक्षा एक्ट के आर्टिकल 356 के तहत आपराधिक मानहानि का मुकदमा करने के दस्तावेज मीडिया के सामने रखे। उन्होंने कहा कि रिश्वत निरोधक एक्ट के तहत सुरेंद्र सिंह पर मामला दर्ज करने की मांग करते हुए कहा कि पुलिस को उनके खिलाफ खुद मामला दर्ज़ करना चाहिए था। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आपराधिक मानहानि का मामला है और उन्होंने पुलिस की करवाई पर भी सवाल खड़े करते हुए कई आरोप लगाए। अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए उनपर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं परंतु गगरेट की जनता सच्चाई जानती है। गगरेट में उनके कार्यकाल के बाद कोई विकास कार्य नहीं हुए और उन स्कीमों के ही शिलान्यास किये जा रहे हैं। सरकार ने 2 लाख नौकरियों को खत्म कर दिया देश भर में हिमाचल को समोसे के लिए जाना जाने लगा और युवाओं को रोजगार पर जो गारंटियां दी गई थी उन सब मे सरकार विफल रही है। चैतन्य शर्मा ने भ्रष्टाचार के सवाल पर जवाब देते हुए कहा की मेरे नाकामियां न ढूंढ सत्ताधारी दल के नेता अपनी खुबियं गिनवाएं और बताएं की गगरेट का अस्पताल, राजीव गांधी डे बॉडिंग स्कूल व इथेनॉल प्लांट की क्या स्थिति है। चैतन्य शर्मा ने कहा की वो इन दुर्भाग्यपूर्ण साजिशों से अडिग है और गगरेट की सेवा के लिए हमेशा समर्पित हैं और गगरेट के विकास की राजनीति करते रहेंगें। चैतन्य शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि विरोधियो द्वारा रची जा रही साजिशो का वह डट कर मुकाबला करेंगे उन्हें गगरेट की जनता के लिए कार्य करना हैं जिससे लिए वह अडिग हैं |