हिमाचल प्रदेश

हिमाचल :चुनावी रैलियों व सार्वजनिक बैठकों पर लगी रोक

चुनावी रैलियों व सार्वजनिक बैठकों पर शाम 4 बजे से लगी रोक
रविवार सुबह 8 से सायं 4 बजे तक होगी 6 शहरी निकायों में वोटिंग
 जिला ऊना के 6 शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव के दृष्टिगत प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार करना, रैली निकालना व सार्वजनिक बैठकों के आयोजन पर शुक्रवार सांय 4 बजे से प्रतिबंध लग गया है। शहरी निकायों के लिए 10 जनवरी को सुबह 8 बजे से सांय 4 बजे तक मतदान किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला ऊना में 3 नगर परिषद् एवं 3 नगर पंचायतों के चुनाव हो रहे हैं, जिनमें नगर परिषद ऊना, मैहतपुर-बसदेहड़ा, संतोषगढ़ तथा नगर पंचायत टाहलीवाल, गगरेट और दौलतपुर चौक शामिल हैं। जिला के 6 शहरी निकायों में कुल 50 वार्ड हैं तथा 53 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं, लेकिन 2 वार्डों नगर पंचायत गगरेट वार्ड 7 व दौलतपुर वार्ड 6 में के उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाने के कारण अब 48 वार्डों में चुनाव होंगे, जिसके लिए 51 मतदान केन्द्रों स्थापित किए जाएंगे।
35,509 मतदाता करेंगे 123 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि बताया कि शहरी निकायों के निर्वाचन में 35,509 मतदाता 123 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें 17,706 पुरुष और 17,803 महिला मतदाता शामिल हैं। डीसी ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर 9 व 10 जनवरी को शहरी क्षेत्रों में सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे तथा शराब के विक्रय पर पूर्ण रूप से पाबन्दी रहेगी जिसके अंतगर्त होटल, बार, रेस्टोरेंट, कैटरिंग स्थान एवं अन्य सभी सार्वजनिक या निजी स्थानों पर शराब का विक्रय व वितरण पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इन शहरी स्थानीय निकायों की मतगणना उसी दिन 10 जनवरी को स्थानीय निकायों के मुख्यालयों में की जाएगी। पोलिंग पार्टी 9 जनवरी को सभी मतदान केंद्र के लिए रवाना हो जाएंगी। पोलिंग स्टेशन के 100 मीटर के दायरे के भीतर प्रचार करना अथवा प्रचार सामग्री प्रदर्शित करना व पोस्टर इत्यादि लगाने पर आदर्श आचार संहिता का उलंघन माना जाएगा। इसके अलावा धारा 144 सीआरपीसी के अंतगर्त 10 जनवरी को हथियार लेकर चलने पर पूर्ण प्रतिबंध है।
ऊना में नये क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन 
हरोली के तीन क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से बाहर
ऊना, 08 जनवरी – एसडीएम ऊना डॉ सुरेश जसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि  कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत लोअर कोटला कलां वार्ड नं 5 में परमजीत कौर के घर, बहड़ाला के वार्ड नं० 2 में राम किशन के घर से वीना कुमारी के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।
एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने बताया कि हरोली उपमंडल के तीन कंटेनमेंट क्षेत्रों को हॉटस्पॉट सूची से बाहर किया गया है। उन्होंने बताया कि सलोह के वार्ड नं० 4 में अशोक कुमार के घर से नादिश कुमार के घर, पंजावर के वार्ड नं० 8 में बलदेव कुमार के घर से विपन कुमार के घर व रोड़ा के वार्ड नं० 2 में शिव कुमार के घर से तरसेम लाल के घर को हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील प्रदान की जाएगी जबकि आगामी 14 दिन तक एक्टिव केस फाईंडिंग का कार्य जारी रहेगा।
जिला ऊना में किसी भी पक्षी की मौत बर्ड फ्लू से नहीं हुईः डीसी
मृत पक्षी के पास जाने या छूने की कोशिश न करें, उपायुक्त ने की अपील
ऊना (8 जनवरी)- जिला ऊना में अब तक किसी भी पक्षी की मौत बर्ड फ्लू के कारण नहीं हुई है। यह बात उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिए कि गोविंद सागर झील के आस-पास के क्षेत्रों में जंगली व प्रवासी पक्षियों पर निगरानी रखें तथा किसी भी पक्षी की मौत की सूचना तुरंत प्रशासन व पशु पालन विभाग को दें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरा सर्वे कर शनिवार तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जिलाधीश ने वन विभाग व पशु पालन विभाग को आपसी समन्वय स्थापित कर काम करने के निर्देश दिए और कहा कि पशु पालन विभाग पोल्ट्री फार्म पर निगरानी रखेगा। अगर कहीं मुर्गियों की असमान्य मौत की सूचना मिलती है तो सैंपल लिए जाएं। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अपनी एहतियाती तैयारियां पूरी करने को कहा।
मृत पक्षी को छूने से बचें
उपायुक्त राघव शर्मा ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं कोई मृत पक्षी दिखाई दे, तो इसकी सूचना तुरंत वन अथवा पशु पालन विभाग को दें। डीसी ने कहा कि मृत पक्षी के पास जाने या फिर उसे छूने की कोशिश न करें क्योंकि इससे संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है।
बैठक में एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, उप निदेशक पशु पालन विभाग डॉ. जय सिंह सेन, एडी डॉ. सुरेश धीमान, डॉ. निखिल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला से 80 मुर्गियों के नमूने जांच के लिए जालंधर भेजे गएः डॉ. सेन
ऊना, 08 जनवरी: बर्ड फ्लू को लेकर आज उप निदेशक, पशु पालन विभाग ऊना डॉ. जय सिंह सेन ने विभाग के समस्त उपमंडल अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बर्ड फ्लू मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के बारे में चर्चा की गई, ताकि उक्त बीमारी की किसी भी प्रकार की संभावना से निपटा जा सके।
डॉ. जय सिंह सेन ने बताया कि पशु पालन विभाग किसी भी प्रकार के खतरे से निपटने के लिए तैयार है तथा जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीमों का गठन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बॉर्डर चैक पोस्ट पर भी टीम की तैनाती की गई है, ताकि दूसरे राज्यों से जिला में मुर्गियों का कोई वाहन न आ सके। उप-निदेशक ने बताया कि अभी तक 80 नमूने जिला में अलग-अलग हिस्सों से आरडीडीएल जालंधर भेजे जा चुके हैं और रिपोर्ट में अभी तक बीमारी के कोई लक्षण नहीं पाए गये हैं।
इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुरेश धीमान, सहायक निदेशक (प्रसार) तथा उपमंडल पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतेंद्र ठाकुर, डॉ. उपेंद्र, डॉ. मुनीष दत्ता, डॉ. राकेश भट्टी सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!