चंडीगढ़

ICE DRUGS के साथ तीन नाइजीरियन गिरफ्तार..क्लबों व बारों में करते थे सप्लाई

चंडीगढ़, 1 अप्रैल: सिटी ब्यूटीफुल के क्लबों में आईस ड्रग्स सप्लाई करने वाले तीन नाइजीरियनों को क्र ाइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए इन ड्रग पेडलरों की पहचान अफ्रीकी नागरिक अनांबरा स्टेट,नाइजीरिया के 42 वर्षीय फ्रैंक नवोकेजी, 36 वर्षीय लौवा और 42 वर्षीय जैक डेविड लोबी के रूप में हुई है। यह तीनों मौजूदा समय में दिल्ली में रह रहे थे। इन तीनों से पुलिस को 204.86 ग्राम आईस ड्रग्स बरामद हुई है। एएनटीएफ थाने में इनके खिलाफ केस दर्ज करवाकर क्र ाइम ब्रांच ने तीनों को कोर्ट में पेश किया। जहां पुलिस ने अदालत से तीनों का 4-4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अक्सर इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 1 के डिस्क, पब्स और बार में ड्रग की सप्लाई के लिए बड़ी संख्या में चंडीगढ़ आते थे। एसपी क्र ाइम केतन बंसल की सुपरविजन में डीएसपी क्र ाइम उदयपाल व इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने सब इंस्पैक्टर नीरज सहित अन्य पुलिस टीम गश्त के लिए बीते 30 मार्च को हरियाणा रोडवेज वर्कशॉप, इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 1 में भेजी थी। इसी दौरान पुलिस को आरोपियों के बारे में गुप्त सूचना मिली और इसी दौरान तीनों ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े। इनके खिलाफ पुलिस थाना एएनटीएफ, सैक्टर-11 में मामला दर्ज हुआ है। फ्रैंक नवोकेजी के कब्जे से 65.13 एम्फेटामाइन मिला है। लौवा से 82.68 ग्राम एम्फेटामाइन मिला है। उसके खिलाफ वर्ष 2019 में सैक्टर-39 थाने में 207 ग्राम हेरोइन को लेकर एनडीपीएस केस दर्ज हुआ था और वह जमानत पर चल रहा था। जैक डेविड लोबी को दिल्ली पुलिस पहले फारनर एक्ट में पकड़ चुकी है। उसके कब्जे से 57.05 ग्राम एम्फेटामाइन बरामद हुई है।  पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि सभी आरोपी भारत में मेडिकल/बिजनेस वीजा पर आए थे और नशे के धंधे से जुड़ गए। तीनों अफ्रीका से संबंध रखते हैं। इनका वीजा पहले से एक्सपायर हो चुका है और यह गैर-कानूनी ढंग से भारत में रूके हुए थे। यह अपने देश के लोगों से सस्ते में ड्रग खरीद कर आगे ट्राईिसटी में बेचते थे ताकि मोटी कमाई कर सकें। पुलिस इनसे रिमांड के दौरान इस गिरोह से जुड़ी और जानकारी जुटा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!