सैमसंग स्टोर/सर्विस सैंटर पर चोरों का छापा..लाखों के 30 मोबाइल, 2.5 लाख कैश, लाखों के ईयर बर्ड्स व घड़ियों पर कर गए हाथ साफ
चंडीगढ़, 18 जनवरी: सैक्टर-35 स्थित सैमसंग स्टोर व सर्विस सैंटर में अज्ञात चोरों ने लाखों के 25-30 मोबाइल, ढाई लाख कैश के अलावा लाखों के ईयर बर्ड्स व घड़ियों पर हाथ साफ कर दिया। मामले की शिकायत स्टोर हैड रीमा भंडारी व इसी स्टोर के मैनेजर वरिन्द्र ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पीसीआर समेत सैक्टर-36 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्टोर हैड व वहां काम करने वाल छह कर्मिचारियों के बयान दर्ज करने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, लेकिन अभी तक इस केस में कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार सैक्टर-35 के एससीओ नंबर-465 में सैमसंग का स्टोर व सर्विस सैंटर है। स्टोर में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि हर रोज की तरह मंगलवार रात के समय भी स्टोर को पूरी तरह से लॉक लगाने के बाद बंद किया था। बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे जब स्टॉफ पहुंचा, तो स्टोर के ताले टूटे हुए थे और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। कर्मचारियों ने बताया कि उनके स्टोर से 25 से 30 नए मोबाइल चोरी हुए हैं। इनमें से ऐसे मोबाइल भी हैं, जिनमें प्रति मोबाइल की कीमत 1 लाख व 1.50 लाख की है। सभी मोबाइल नए बताएं जा रहे हैं। इसके अलावा इस स्टोर से 2.50 लाख रुपए कैश के साथ-साथ लाखों के ईयर बर्ड्स व घड़ियां भी चोरी हुई हैं। इस स्टोर की हैड रीमा भंडारी ने बताया कि इस स्टोर के मैनेजर वरिन्द्र के अलावा छह लोग काम करते हैं। उनका कहना है कि अभी स्टोर को पूरी तरह से चैक किया जा रहा है कि कुल कितने ईयर बर्ड्स हैं और कितनी घड़ियां। इसके अलावा बाकी चोरी हुए सामान की भी जांच की जा रही है। वारदातस्थल पर सीएफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत एत्रित किए। हालांकि पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक चोरों का सुराग नहीं लग सका। स्टोर कर्मियों का कहना है कि चोरों ने पहले रैकी की होगी, जिसके बाद ही वारदात को अंजाम दिया है।