चंडीगढ़

ड्रंकन ड्राइविंग नाके के चालान का भुगतान जज के जाली हस्ताक्षर पर छूटा, केस

चंडीगढ़, 27 मई:ड्रंकन ड्राइविंग नाके पर जब्त किया गया वाहन जज के जाली हस्ताक्षर करने के बाद रिलीज तो हो गया, लेकिन ऑनलाइन पुलिस की साइट पर चालान पेंडिंग शो करता रहा, जिसके चलते शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। सेक्टर 9 पंचकूला निवासी विकास ने मामले की शिकायत अदालत को दी। कोर्ट के आदेशों पर इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने विकास की शिकायत पर अहलमद विशाल पर धोखधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
 पंचकूला सैक्टर 9 निवासी विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका 20 नवंबर 2019 को ड्रिंक एंड ड्राइव के नाके पर चालान हो गया था। पुलिस ने उसके वाहन को जब्त किया था। वाहन रिलीज करवाने के लिए उसने अदालत में अहलमद विशाल के माध्यम से चालान को पेश किया। 21 नंवबर 2019 को दस हजार जुर्माना देकर उसने चालान का भुगतान कर दिया। अदालत द्वारा वाहन रिलीज की रसीद लेकर वह सैक्टर 29 ट्रैफिक पुलिस लाइन गया और रसीद दिखाकर अपने वाहन को रिलीज करवा दिया। उन्होंने बताया कि जब चालान के भुगतान के बाद भी उसके वाहन का चालान आनलाइन पेडिंग दिखाई दिया गया तो उन्होंने अदालत में आनलाइन चालान हटाने की प्रार्थना की। रिकार्ड में चालान पेडिंग दिखाया गया। अदालत ने तुरंत ट्रैफिक विंग से चालान का स्टेटस मंगाया गया। चालान शाखा ने अदालत को बताया कि उक्त वाहन का चालान लंबित है। चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट ने तुरंत मामले में एफआईआर करने के आदेश जारी किए गए। अदालत के आदेश पर इंडस्ट्रियल एरिया थाना  पुलिस ने विकास की शिकायत पर अहलमद विशाल पर धोखधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस पता लगा रही है कि आखिर जाली हस्ताक्षर किसने किया।

पलसौरा में 28 साल की महिला का फोन छीनकर भाग निकला स्नैचर

चंडीगढ़, 27 मई: गांव पलसौर के एक मंदिर के पास शुक्रवार रात के समय एक अज्ञात स्नैचर महिला का मोबाइल छीनकर फरार हो गया। मामले की शिकायत सैक्टर-38-डी निवासी 28 साल की सुनीता ने पुलिस को दी। उनकी शिकायत पर सैक्टर-39 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, ताकि आरोपी की पहचान हो सके।
सुनीत ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह अपने निजी काम से फेज-3बी-2 मोहाली में गई थी। वहां से उन्होंने फेज-1 मोहाली के लिए ऑटो हॉयर किया। रात करीब 8.15 पर वह फेज-1 से पैदल अपने घर की ओर जा रही थी कि पीछे से एक अज्ञात शख्स  उनका मोबाइल फोन छीनकर भाग निकला। जिसके चलते उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

लूट के केस में दो आरोपियों को पकड़ने पर पुलिस चौकी के बाहर जमकर हंगामा
-स्थानीय लोगों ने सैक्टर-24 पुलिस चौकी के बार लगाए चंडीगढ़ पुलिस मुर्दाबाद के नारे
-पुलिस की ओर से कहा गया लगाए गए आरोप बेबुनियाद, लूट में पकड़े हैं दो आरोपी

चंडीगढ़, 23 मई: सैक्टर-25 स्थित रैली ग्राउंड के पास शुक्रवार रात लूटपाट के केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद सैक्टर-25 व सैक्टर-24 पुलिस चौकी के बाहर जमकर हंगामा हुआ। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर केस में फंसाने व मारपीट के आरोप लगाए जिसके चलते लोगों ने सैक्टर-24 पुलिस चौकी का घेराव करते हुए चंडीगढ़ पुलिस हॉय-हॉय व चंडीगढ़ पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं पुलिस के अनुसार यह सभी आरोप बेबुनियाद हैं, जबकि पुलिस ने लूटपाट के केस में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान सैक्टर-25 निवासी अजय उर्फ फैंडी (25) व राजेश कुमार (29) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस की दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार कांसल, मोहाली निवासी कुंदन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दो अज्ञात युवकों ने सैक्टर-25 के रैली ग्राउंड के पास उसका पर्स छीन लिया जिसमें 2200 रुपए थे। शिकायत के आधार पर सैक्टर-11 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को सैक्टर-25 से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद अजय के परिजनों व स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने कहा कि पुलिस बेवजह उसे आर्म्स एक्ट के केस में फंसाना चाहती थी, जिसके चलते लोगों ने सैक्टर-24 पुलिस चौकी का घेराव करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं अजय के भाई ने कहा कि कालोनी में सरेआम, चिट्टा, गांजा आदि भी सप्लाई होता है। इतना ही नहीं उसने कहा कि ऑनलाइन भी कालोनी में चिट्टा बिकता है। वहीं पुलिस की ओर से कहा गया कि सारे आरोप बेबुनियाद है। लूटपाट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का यह भी कहना है कि एरिया में अपराधिक गतिविधियों में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

डीसीसी की दो जगहों पर रेड, सट्टा लगाते दो काबू, 11,430 बरामद

चंडीगढ़, 27 मई: डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की दो जगहों पर छापेमारी करते हुए सट्टा लगाने वाले दो को गिरफ्तार कर कुल 11 हजार 430 रुपए बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पलसौरा निवासी संजय गुप्ता (38) व मनीमाजरा के शांति नगर निवासी राशिद अली उर्फ बबला (35) के रूप में हुई है। संबंधित थानों में डीसीसी ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाए हैं।
डीसीसी के अनुसार संजय गुप्ता को धनास की ईडब्ल्यूएस कालोनी, पिछली साइड ट्यूबवेल के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी सरेआम सट्टा लगा रहा था। आरोपी की तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से 6 हजार 720 रुपए बरामद हुए हैं। इसके अलावा डीसीसी ने शांति नगर, मनीमाजरा निवासी राशिद अली को मनसा देवी रोड, मनीमाजरा स्थित मस्जिद के पास से सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस को 4 हजार 710 रुपए बरामद हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!