न्यू इंडिया इंश्योरेंस के रीजनल मैनेजर व् सर्वेयर को 5 लाख की रिश्वत लेते सीबीआई ने दबोचा
परवानू के एक उद्योगपति से इंश्योरेंस क्लेम के बदले रिश्वत लेने वाले दो लोगों को शिमला की सीबीआई टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया | जानकारी के अनुसार न्यू इंडिया के रीजनल मैनेजर जे.के. मित्तल व् सर्वेयर ऍन .एस. सिद्धू को सीबीआई शिमला की टीम ने चंडीगढ़ में गिरफ्तार किया | एस पी राजेश व् डीएसपी बलबीर शर्मा की अगुवाही में टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दोनों को मौके पर ही दबोच लिया | 2010 में परवानू के एक उद्योग में आग लगने के बाद उसके क्लेम को इंश्योरेंस कम्पनी ने देने से इंकार कर दिया था | डेढ़ करोड़ के क्लेम के बदले रीजनल मैनेजर ने उद्योगपति को केवल 44 लाख का क्लेम देने की बात पर सहमति जताई | परन्तु इस रकम के लिए उंसने उद्योगपति से 15 लाख की रिश्वत की मांग की जिस पर 12 लाख पर उद्योगपति व् मैनेजर की सहमति हो गयी | इसमें 5 लाख पहले व् बाकि 7 लाख चेक बनने के बाद देने की बात तय हुई | उद्योगपति ने सीबीआई से सम्पर्क साधा व् अपनी शिकायत दर्ज कराइ | जब मैनेजर ने उद्योगपति को पहली रकम लेकर चंडीगढ़ बुलाया तो सीबीआई की टीम ने पूर्व योजना के तहत दोनों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया | आवश्यक कार्यवाही के बाद सीबीआई द्वारा दोनों को शिमला लाया जायेगा जिसके बाद उनसे पूछताछ होगी |