हाईटैक चंडीगढ़ पुलिस: पासपोर्ट की वैरीफिकेशन अब 2-3 दिन के अंदर होगी
चंडीगढ़, 1 सितंबर: पासपोर्ट की वैरीफिकेशन पूरी होने में जहां लगभग 15 दिन का समय लगता था अब महज 3 दिन का समय भी नहीं लगेगा। पुलिस के अनुसार 16 जून से लेकर 01 सितंबर तक पुलिस को पासपोर्ट ऑफिस से कुल 8 हजार 453 लोगों को वैरीफिकेशन आई थी। इनमें से पुलिस ने 8 हजार 236 पुलिस वैरीफिकेशन करके उनके ऑफिस में भेज दी हैं। इसके अलावा 1 दिन में पुलिस ने 132 वैरीफिकेशन भी की और 2 दिन में पुलिस ने 85 वैरीफिकेशन की। अब आगे भी दो या फिर तीन दिन के अंदर लोगों की पासपोर्ट वैरीफिकेशन कर दी जाएगी।
पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने 16 जून को एमपासपोर्ट पुलिस एप का उद्घाटन किया था। शहर के सभी 16 पुलिस स्टेशनों में पुलिस ने 13 एएसआई, 41 वैरीफिकेशन ऑफिसर को पासपोर्ट वैरीफिकेशन का जिम्मा सौंपा गया है। वैरीफिकेशन के लिए 32 फोन भी दिए गए हैं, जिनके माध्यम से पुलिसकर्मी डिजिटल वैरीफिकेशन कर सकेंगे। पुलिस के अनुसार रोजाना 150 पासपोर्ट वैरीफिकेशन सैक्टर-9 स्थित पुलिस मुख्यालय के पासपोर्ट ब्रांच में आती हैं। प्रति वैरीफिकेशन करने के लिए 15 दिन से ज्यादा का समय लग जाता था, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा। पुलिस लोगों की पासपोर्ट वैरीफिकेशन महज 2-3 दिनों के अंदर ही कर देगी।