चंडीगढ़

चंडीगढ़ : रेस्टोरेंट में स्कोच, ब्रीजर, बीयर, वाईन व वोदका हो रही थी सर्व, मालिक व मैनेजर गिरफ्तार

-खुड्डा अलीशेर में बिना लाइसेंस/परमिट के  मिराज रेस्टोरेंट में अवैध धंधा

चंडीगढ़, 26 मई: खुड्डा अलीशेर में स्थित मिराज रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस/परमिट के ग्राहकों को स्कोच, ब्रीजर, बीयर, वाईन व वोदका सर्व करने वाले मालिक व मैनेजर को सैक्टर-11 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मालिक अमर सिंह (22) व मैनेजर रंजीत यादव (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों पर एक्साइज एक्ट-61-1-14 के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि खुड्डा अलीशेर में स्थित मिराज रेस्टोरेंट में सरेआम ग्राहकों को शराब सर्व की जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर जब पुलिस पहुंची तो ग्राहकों को रोस्टोरेंट के अंदर, ब्लैक लेबर स्कोच, ब्रीजर, वाइन व वोदका सर्व की जा रही थी। पुलिस ने रोस्टोरेंट के अदंर से जोहनी वॉकर ब्लैक लेबल की 3 बोतलें, ब्रीजर के 12 पांइट, बीयर के 21 पाइंट, वाइन की 8 बोतलें व वोदका की एक बोतल बरामद की। पुलिस ने जब इस रोस्टोरेंट के मालिक अमर सिंह व मैनेजर रंजीत यादव से शराब सर्व करने का लाइसेंस/परमिट मांगा, तो दोनों दिखा न सके। जिसके चलते सैक्टर-11 थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ़्तार किया।

डीसीसी ने 20 पेटियों सहित किया काबू
उधर डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल (डीसीसी) की टीम ने मनीमाजरा थाने के एरिया से महिन्द्रा पिकअॅप गाड़ी नंबर-एचआर-65ए-8237 के चालक कुरुक्षेत्र निवासी दीपक कुमार को रोककर जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से अवैध शराब की 20 पेटियां बरामद हुई। पुलिस ने जब उससे भारी मात्र में शराब ले जाने का लाइसेंस/परमिट मांगा, तो वह दिखा न सका। जिसके चलते डीसीसी ने मनीमाजरा थाने में उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट-61-1-14 के तहत केस दर्ज किया।

 

बाइक की टक्कर लगने से दूसरा बाइक सवार घायल, मां की मौत
चंडीगढ़, 26 मई: सैक्टर-26 स्थित नारी निकेतन लाइट प्वांइट के पास शुक्रवार सुबह एक बाइक सवार ने दूसरी बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी और वहां से फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार सैक्टर-7-बी के मकान नंबर-804 निवासी विनोद कुमार घायल हो गया जबकि बाइक के पीछे बैठी उसकी मां माया देवी (65) की मौत हो गई। सैक्टर-26 थाना पुलिस ने फरार बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सैक्टर-26 स्थित नारी निकेतन लाइट प्वांइट के पास एक बाइक ने दूसरी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे की सूचन मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विनोद कुमार व उसकी मां माया देवी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने माया देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं टक्कर मारने के बाद बाइक सवार वहां से फरार हो गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक कर उसकी तलाश कर रही है।

शौरूम से एसी के चार कंप्रेसर चोरी, आए दिन हो रही एसी ही चोरियां

चंडीगढ़, 26 मई: शहर में आए दिन एसी की कॉपर वायर व कंप्रेसर चोरी हो रहे हैं। ऐसे में सैक्टर-9-डी के एससीओ नंबर-48-49 से भी अज्ञात चोरों ने एसी के चार कंप्रेसर चोरी कर लिए। बताया जा रहा है कि एक कंप्रेसर की कीमत 8 से 12 हजार के बीच की है। फिलहाल मनमीत सिंह मोगा की शिकायत पर सैक्टर-3 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मलोया में सोने व चांदी के आभूषण चोरी

चंडीगढ़, 26 मई: मलोया कालोनी के मकान नंबर-3576 निवासी चरण दास ने पुलिस को शिकायत दी कि 25 मई को किसी ने उनके घर से सोने व चांदी के आभूषण चुरा लिए। हालांकि अभी तक यह नहीं बताया गया कि कुल कितने रुपयों के आभूषण चोरी हुए हैं। मलोया पुलिस ने उसके बयानों पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!