चंडीगढ़पंजाब

21 साल के नौजवान को दर्जन से ज्यादा लोगों ने उतारा मौत के घाट, लोगों ने लगाया पार्षद के पति पर आरोप, कहा पुलिस नहीं पकड़ेगी तो शव बीच सड़क रख देंगे

 

चंडीगढ़, 5 दिसंबर: सैक्टर-25 में देर रात एक दर्जन से ज्यादा युवकों ने कुल्हाड़ी, खंजर व अन्य तेजधार हथियारों से 21 साल के एक नौजवान को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान उक्त सैक्टर के रहने वाले अजय के रूप में हुई है। हत्या के बाद लोग भड़क उठे और मृतक के परजिन व अन्य लोगों ने सैक्टर-25 की आप पार्षद के पति संदीप प्रधान पर हत्या की साजिश जैसे संगीन आरोप लगाए। लोगों ने शमशान घाट के सामने वाली रोड भी जाम कर दी। इसी बीच पुलिस के आला अधिकारी वहां पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद ही सभी लोग शांत हुए। हालांकि सैक्टर-11 थाना पुलिस ने हत्यारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मृतक के भाई प्रदीप ने बताया उसके भाई अजय की हत्या 2 से 3 गाड़ियों में भरकर आए एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने की है। देर रात करीब 1:30 बजे उसका भाई मोटरसाइकिल से अपने दोस्त के घर नया गांव की तरफ जा रहा था, लेकिन सैक्टर-25 के शमशान घाट के ठीक सामने एक गाड़ी ने उसे जबरन टक्कर मार दी। वहां से वह किसी तरह से बच निकला और वह आगे से यूटर्न लेकर अपने घर की तरफ जाने लगा तो रॉन्ग साइड से एक और गाड़ी आई, जिसने उसे सामने से टक्कर मार दी। उसके बाद गाड़ी में करीब 15 से 20 हमलावरों ने खंजर, रोड कुल्हाड़ी और अन्य तेजधार हत्यारों से उस पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में सैक्टर-11 थाना पुलिस ने हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश जारी है। अजय की हत्या के बाद उसके पारिवारिक सदस्यों ने पार्षद के पति संदीप प्रधान पर साजिश के तहत हत्या करवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा की संदीप एरिया में शराब भी बिकवाता है और अगर उसका कोई काम नही करता तो वह गुंडों से उनको पिटवा देता है। इतना ही नहीं लोगों ने कहा कि संदीप प्रधान ने दो दिन पहले अजय को धमकी भी थी।

हत्या के बाद लोगों ने कर दी रोड जाम

मृतक की पत्नी संजना ने बताया कि वारदात के बाद घायल उसके पति ने पीजीआई में दम तोड़ने से पहले पुलिस को बयान देकर हत्यारों के नाम तक बताए थे, लेकिन पुलिस इसे एक्सीडेंट केस बना रही हैं। हालांकि बाद में पुलिस ने हत्या के तहत केस दर्ज तो कर लिया था, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के चलते मंगलवार दोपहर को लोगों ने शमशान घाट के सामने वाली रोड जाम कर दी। जिसके बाद सीनियर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परजिनों को यह कहकर शांत करवाया कि दो घंटे के अंदर-अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन जब दो घंटे बाद आरोपीनहीं पकड़े गए, तो लोगों ने फिर से सड़क पर जाम करते हुए नारेबाजी की। खबर लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था।

सनसनी: 7 दिनों में तीसरा मर्डर

बता दें की चंडीगढ़ में सनसनी का माहौल लगातार पैदा हो रहा है, क्योंकि 7 दिन के अंदर हत्या की यह तीसरी वारदात है। सबसे पहली वारदात 29 तारीख को हुई थी, जिसमें सैक्टर-24 के रहने वाले अभिषेक पर दो युवकों ने हेलमेट से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या की थी और उसके बाद सैक्टर-25 में ही दो नाबालिग युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते 19 साल के एक नौजवान की हत्या कर दी थी और अब यह तीसरी वारदात है जिसमें अजय की जान चली गई।

मृतक पर भी दर्ज है आधा दर्जन के करीब केस

वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक अजय बॉक्सर पर भी आधा दर्जन के करीब आपराधिक केस दर्ज हैं। उसके खिलाफ ट्रेसपासिंग का भी केस दर्ज था जिसमें अजय को छोड़ कर बाकी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने कई बार उसके घर छापेमारी भी की थी, लेकिन वह मिला नहीं था। अजय एक दिन पहले ही अपने घर आया था। पुलिस का यह भी कहना है कि उसकी हत्यारों से पुरानी रंजिश चल रही थी और रंजिशन ही यह हत्या की गई है। अजय का संजना से प्रेम विवाह हुआ था और उसकी एक छोटी बेटी भी है। अजय के खिलाफ दर्ज केस में अगर वह पुलिस के हत्थे चढ़ जाता तो उसकी जान बच सकती थी।

अगर पुलिस प्रार्षद के पति को नहीं पकड़ती तो बीच सड़क रखेंगे लाश

मृतक के भाई प्रदीप ने कहा कि अगर पुलिस प्रार्षद के पति संदीप प्रधान को नहीं पकड़ती तो वह पीजीआई से भाई का शव लेकर बीच रोड़ पर रखकर प्रदर्शन करेंगे। वहीं सूत्नों की मानें तो अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने 3 से 4 लोग राउंडअप किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!