चंडीगढ़

इमिग्रेशन फ्रॉड  22 लाख में दो गिरफ्तार, लड़की फरार ;-कनाडा का पासपोर्ट पर लगा देते थे फर्जी वीजा, एयर टिकट भी फर्जी देते थे

-आरोपियों के खाते में मिले 55 लाख, पुलिस ने खाते करवाए फ्रीज
-एक आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर, दूसरे को पुलिस आज करेगी कोर्ट में पेश

चंडीगढ़, 23 मई: 22 लाख की कबूतरबाजी में फरार दो शातिर आरोपियों को सैक्टर-39 थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। अराोपियों की पहचान बलाचौर निवासी विपिन कौशल उर्फ करण शर्मा (34) व संगरूर के वार्ड नंबर-18 निवासी गुरबंत सिंह (34) के रूप में हुई है। यह दोनों लोगों को अपने नाम भी फर्जी बताते थे। और तो और इनके फर्जी नामों के पुलिस को आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा इस कबूतरबाजी में प्रीति नाम की लड़की अभी फरार है, जिसकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों के जब पुलिस ने बैंक खाते खंगाले तो उनके वहां पर 55 लाख जमा थे, जिसके चलते पुलिस बिना देरी किए बैंक मैनेजर को आरोपियों के खाते फ्रीज करने को कहा। पुलिस का कहना है कि इस रकम में से शिकायकर्ताओं के रुपए रिलीज किए जाएंगे। फिलहाल आरोपी विपिन दो दिन के पुलिस रिमांड पर है, जबकि आरोपी गुरबंत को पुलिस बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी।
एसपी सिटी मृदुल ने सैक्टर-39 थाने में प्रैस कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि फिरोजपुर के गांव फतेहगढ़ गेहड़ी निवासी कुलदीप सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि सैक्टर-37-डी के एससीओ नंबर-393 की दूसरी मंजिल पर स्थित प्लानेट वीजा सॉल्यूशन के मालिक करण शर्मा व प्रीति ने उनसे कनाडा का वीजा व एयर टिकट देने के लिए 12 लाख रुपए लिए थे। रुपए लेने के बाद इन दोनों ने उसके पासपोर्ट पर फर्जी वीजा लगा दिया जबकि एयर टिकट भी फर्जी दी। जिसके चलते 22 मई को सैक्टर-39 थाने में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,120-बी व इमिग्रेशन एक्ट-24 के तहत केस दर्ज किया गया। इसी तरह रोपड़ के मोरिंडा निवासी गुरदीप सिंह ग्रेवाल ने भी पुलिस को शिकायत देते हुए कहा कि इन आरोपियों ने उससे 10 लाख रुपए लिए थे और उसे भी फर्जी वीजा व फर्जी ही टिकट दी गई। जिसके चलते सैक्टर-39 थाने में 22 मई को इन आरोपियों के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार इन दोनों का साथ आरोपी गुरबंत भी इमिग्रेशन कंपनी चलाता था, जिसके चलते एसएसपी यूटी कंवरदीप कौर व एसपी सिटी मृदुल की सुपरविजन में सैक्टर-39 थाना एसएचओ ईरम रिजवी ने कुल चार टीमें बनाई। पुलिस टीमों ने आरोपी विपिन कौशल  उर्फ करण शर्मा व गुरबंत उर्फ सिद्धू को तो गिरफ्तार कर लिया जबकि प्रीति की तलाश जारी है।
आरोपियों से टॉय पिस्टल समेत अन्य चीजों की हुई बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16 पासपोर्ट, जिनमें से दो नेपाल के हैं के अलावा 11 सिम कार्ड्स, 4 मोबाइल फोन, टॉय पिस्टल, आरोपियों के आधार कार्ड, 14 चैक बुक, 8 डेबिट कार्ड,आधा दर्जन के करीब पैन कार्ड व वोटर कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी मिलकर इमिग्रेशन कंपनी चलाते थे। आरोपी एयर टिकट लंबी तारीख की देते थे ताकि आरोपी और लोगों से ठगी मारकर एयर टिकट की दी हुई तारीख से पहले-पहले किसी दूसरी राज्य में फरार हो सकें।
टिप्पर ड्राइवर से बने एजेंट..और ठगी के बाद सलाखों के पीछे
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी किसी समय टिप्पर ड्राइवर थे। बाद में आरोपियों ने इमिग्रेशन कंपनी खोल ली और फिर प्रीति नाम की एक लड़की को भी अपने साथ शामिल किया, जो वीजा की डील खुद ही करती थी। पुलिस का कहना है कि ऐसा नहीं कि आरोपियों ने सिर्फ फर्जी वीजा ही लगवाए हैं। आरोपियों ने कुछ लोगों का सही वीजा लगवाकर उन्हें विदेश भेजा है, लेकिन कोविड के समय आरोपियों का काम ठप हो गया था, तो तीनों ने मिलकर फर्जी वीजा की आड़ में लोगों से धोखाधड़ी शुरू कर दी।
लग्जरी लाइफ जीते थे तीनों आरोपी
पुलिस के अनुसार तीनों ही आरोपी लग्जरी लाइफ जीते थे आरोपी सोशल विडियो पर विज्ञापन वायरल करते थे और फिर जो इनसे संपर्क करता था, उसे फर्जी वीजा देकर लाखों ऐंठते थे। आरोपियों से मिली टॉय पिस्टल भी उन्होंने दिखावे व शौकीन के लिए फोटो खिंचवाने के लिए रखी हुई थी। पुलिस ने आरोपियों की क्रूज गाड़ी नंबर-सीएच-01एएल-3463 भी कब्जे में ली है।
बलाचौकर व दिल्ली में भी आरोपियों पर पर्चे
पुलिस जांच में आरोपियों का क्रिमिनल बैकराउंड भी सामने आया है, जिसमें आरोपियों पर बलाचौर व दिल्ली में भी धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं। वहीं पुलिस अब आरोपी प्रीति की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तार के बाद भी कई राज खुलेंगे।
एसएसपी की मुहिम रंग लाई, अब तक 38 केस दर्ज
एसएसपी यूटी कंवरदीप कौर ने बिना लाइसेंस से चलाई जा रही इमिग्रेशन कंपनियों पर शिकंजा कसने के आदेश जारी किए थे। जिसके चलते स्थानीय पुलिस ने बिना लाइसेंस के चल रही 20 इमिग्रेशन कंपनियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज कर 20 लोगों को गिरफ्तार किया जबकि 10 इमिग्रेशन कंपनियों के खिलाफ 18 एफआईआर दर्ज कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

सैक्टर-39 थाना पुलिस की टीम ने इमिग्रेशन फ्रॉड करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। इन केसों में इनके साथ रहने वाली प्रीति नाम की लड़की अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जल्द ही प्रीति को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाकी पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है।
-मृदुल, एसपी सिटी।

 

ऑटो रिपेयर करने वाले व्यक्ति से मौली कांप्लेक्स में 5 लड़कों ने छीना मोबाइल

चंडीगढ़, 23 मई: ऑटो रिपेयर करने वाले एक व्यक्ति से मौली कांप्लेक्स में 5 लड़कों ने मोबाइल छीन लिया और वहां से फरार हो गए। मामले की शिकायत मौली कांप्लेक्स निवासी शकील अहमद ने पुलिस को दी। उसकी शिकयत पर मौली जागरां थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
शकील अहम ने पुलिस को बताया कि वह राजीव कालोनी, सैक्टर-17 पंचकूला में ऑटो रिपेयरिंग का काम करता है। 21/22 की रात को करीब 11.58 वह अपने घर की ओर जा रहा था कि मौली कांप्लेक्स के कम्यूनिटी सैंटर के पास गोगी समेत पांच युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया। शकील ने कहा कि वह गोगी को अच्छी तरह से पहचानता है। गोगी के माता-पिता मौली कांप्लेक्स में सब्जी की रेहड़ी-फड़ी लगाते हैं और उसकी पत्नी उनसे सब्जी खरीदती है। शकील ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने उसके बयान दर्ज कर केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

शहर में बड़ी चोरी की वारदातों को दिया अंजाम..बेटियों के लिए रिजर्व रखे सोने व डायमंड के आभूषण व कैश 20 लाख चोरी

-मनीमाजरा के किशनगढ़ के एक मकान से 20 लाख कैश व लाखों का गोल्ड चोरी
-सैक्टर-44 में कर्नल की बेटी के घर लाखों के गोल्ड व डायमंड के आभूषण चोरी, चोर फरार
-दोनों केसों में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने किए शुरू, तलाश जारी

चंडीगढ़, 23 मई: सिटी ब्यूटीफुल में दो घरों से लाखों की चोरी हुई है। दोनों ही केसों में पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है। इनमें से एक चोरी गांव किशनगढ़ में हुई है, जहां अज्ञात चोर एक मकान से अज्ञात चोरों ने 20 लाख के कैश के अलावा लाखों के गोल्ड पर हाथ साफ कर दिया। दूसरी ओर सैक्टर-44-बी में एक कर्नल की बेटी के घर से लाखों के गोल्ड व डायमंड चोरी होने की सूचना है। दोनों ही केसों में अपनी-अपनी लड़कियों के लिए गोल्ड व डायमंड इकट्ठा किया हुआ था। आईटी पार्क थाना पुलिस व सैक्टर-34 थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव किशनगढ़ निवासी सुमन ने बताया कि वह आईटी पार्क स्थित एयरटेल कंपनी में जॉब करती है। उसके पिता की 2007 में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने अपना एक मकान नंबर-53, गांव किशनगढ़ किराए पर दिया हुआ है जबकि मकान नंबर-64 में वह अपनी माता कालो देवी के साथ रहती है और इस मकान की पहली मंजिल व दूसरी मंजिल भी उन्होंने किराए पर दी हुई है। 20 मई को उनकी माता मौसा के घर गई हुई थी।  जब माता शाम के समय चंडीमंदिर से वापस अपने घर पहुंची, तो घर का मुख्य दरवाजे का ताला खुला हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर के अंदर रखा हुआ लकड़ी का बॉक्स (संदूख) में रखे 20 लाख रुपए व जो किराया उनके पास आता है, उन रुपयों में से उन्होंने उसकी शादी के लिए खरीदा हुआ लाखों का सोना भी गायब था। सुमन ने बताया कि 20 लाख रुपए उनकी जमनी एक्वॉयर की किश्त के थे। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस उनके बयान दर्ज किए और उनके बयानों पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। वहीं पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।
कर्नल की बेटी के घर से लाखों के गोल्ड व डायमंड के आभूषण चोरी
चंडीगढ़, 23 मई: सैक्टर-44 में कर्नल की बेटी के घर से अज्ञात चोरों ने लाखों के गोल्ड व डायमंड के आभूषण चुरा लिए। मामले की शिकायत डॉक्टर रजनी लांबा ने पुलिस को दी। उनकी शिकायत पर सैक्टर-34 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकयत में कर्नल ओ.पी लांबा की बेटी डॉक्टर रजनी लांबा ने बताया कि वह सैक्टर-44-बी  के मकान नंबर-1329 में रहते हैं। उन्होंने कहा कि अपनी बेटी के लिए उन्होंने गोल्ड व डायमंड की ज्वैलरी एक ब्रीफकेस में रखी हुई थी। 21 मई को जब उन्होंने चैक किया तो वह हैरान हो गई। दरअसल उस ब्रीफकेस से सारा का सारा गोल्ड व डायमंड गायब था। रजनी ने कहा कि उनकी माता ने उन्हें यह गोल्ड व डायमंड बेटी की शादी के लिए दिया था। उनके अनुसार ब्रीफकेस से गोल्ड सेट-2, सोने के 2 कड़े, 4 चूड़ियां, आईसीसीआई, एसबीआई व तनिष्क के 10 ग्राम गोल्ड के 9 सिक्के,  1 ग्राम का 1 सिक्का, सोने की बालियां के कई जोड़े, महिला व पुरुष की 4-5 सोने की अंगुठियां, डायमंड ब्रेसलेट के अलावा टिक्का चोरी हुआ है। चोरी की सूचना मिलने के बाद सैक्टर-34 थाना पुलिस ने रजनी लांबा के बयान दर्ज करने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!