आज के बच्चे कल के स्वच्छ राष्ट्र का भविष्य : सुदर्शन सिंह बबलू
अंब : आज के बच्चे कल के स्वच्छ राष्ट्र का भविष्य हैं इसलिए अगर बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में सक्षम नहीं हो पाएंगे तो कल एक बेहतर राष्ट्र का सपना नहीं देखा जा सकता है। विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने यह बात शुकवार को राजकीय उच्च विद्यालय मैड़ी में आयोजित के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में कही। विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की थी।
उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में शिक्षा के लिए चरणबद्ध तरीके से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए एक बात बहुत जरूरी है कि बच्चों की पढ़ाई के लिए अध्यापकों के साथ साथ उनके परिजन भी उनका पूरा ध्यान रखें। इससे पहले कार्यक्रम में पहंचने पर विधायक सुदर्शन बबलू का भव्य स्वागत किया और स्कूल प्रबंधन में विधायक को शाल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। मुख्याध्यापक राकेश कुमार ने कार्यक्रम में मौजूद गणमान्यों के समक्ष स्कूल की उपलब्धियों की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। विधायक सुदर्शन सिंह बबलू शिक्षा व खेलों के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी प्रदान करके सम्मानित किया। उन्होंने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विधायक निधि से 11000 रूपये प्रदान किए। साथ ही विधायक ने स्कूल के कमरों के लिए पांच लाख और शौचालय के निर्माण के लिए 2.50 लाख रूपये देने की घोषणा की।
इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान रीना ठाकुर, पूर्व प्रधान रविंद्र शर्मा, एसएमसी प्रधान गणेश राम, उपप्रधान राकेश कुमार, उपप्रधान काका, महंत महावीर, अतर चंद, अतुल ठाकुर, निशा शर्मा, बीडीसी सदस्य नीना शर्मा, शादी लाल गोस्वामी, मास्टर शम्मी कपूर, रामजी दास, कुलदीप सिंह सोढ़ी, गौरव शर्मा, अच्छरू राम, सेवानिवृत्त कानूनगो जगदेव, बाल कृषण, मोहन सिंह, जगदीश शर्मा, अनिल शर्मा, प्यारु राम, शिव कुमार शर्मा, दलवीर सिंह ठाकुर, बंटू महंत, करनैल सिंह ठाकुर, डा. सुरेश शर्मा, डा, देवकला शर्मा, प्राधानाचार्य ज्वार स्कूल राजेश पटियाल, सेवानिवृत्त प्राधानाचार्य जरनैल सिंह, अशोक कुमार, स्कूल स्टाफ के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।