दहेज उत्पीड़न, चोरी व अन्य मामले में फरार भगौड़ों को पीओ सेल ने दबोचा
चंडीगढ़, 2 सितंबर: पीओ सेल की टीम ने दहेज उत्पीड़न, चोरी व एक अन्य मामले में फरार भगौड़ों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीएसपी दिलशेर चंदेल के निर्देशानुसार इंस्पेक्टर हरिओम शर्मा की सुपरविजन में एक टीम बनाई गई। जिसमें एएसआई करनजीत सिंह, एएसआई राजपाल, हैड कांस्टेबल अशोक कुमार, सीनियर कांस्टेबल हरजीत, कांस्टेबल अमित, कांस्टेबल अनुज और लेडी कांस्टेबल सोनिया को शामिल किया था। टीम ने चार अप्रैल 2006 को एक महिला की शिकायत पर मनीमाजरा निवासी दिलशाद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का पुलिस ने केस दर्ज किया था। दोनों की साल 2004 में शादी हुई, उसके बाद आरोपी दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने लगा था। साल 2009 में आरोपी को कोर्ट ने भगोड़ा करार दिया था। दूसरे मामले में पुलिस ने सेक्टर-22 में रहने वाले अंकित चंदन को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। 9 दिसंबर को आरोपी के खिलाफ राजकुमार ने लैपटाप चोरी करने के आरोप में केस दर्ज कराया था। वहीं, तीसरे मामले में वारंट के आधार पर पुलिस ने जीरकपुर निवासी शिवम को गिरफ्तार किया है।